- अल्हागंज। आठ सूत्रीय मांगों को लेकर नगर पंचायत कार्यालय के गेट पर तीन दिवस से चल रहा सफाई कर्मचारियों का धरना बुधवार को खत्म हो गया 11 बिंदुओं पर लिखित समझौते के बाद वह अपने काम पर वापस लोटे।
अखिल भारतीय सफाई मजदूर संगठन के वैनर तले
सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर 1 दिसम्बर से हड़ताल कर धरना पर बैठ गये थे। बुधवार को चौथे दिन भी सुबह धरने पर बैठे थे जिसके बाद संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आने के बाद अधिशाषी अधिकारी शैलेंद्र पांडे से वार्ता की गयी दोनों पक्षों में 11 बिंदुओं पर समझौता होने के बाद हड़ताल खत्म हुई सफाई कर्मचारी पुन: काम पर वापस लौट गए। 11 बिंदुओं में साप्ताहिक अवकाश के संबंध में शासन को पत्राचार का निर्देशित करने ईoपीoएफ पर शीघ्र कार्रवाई ऐरियर का भुगतान आगामी वेतन के साथ किया जाना ड्राइवर प्लंबर आदि कर्मचारियों को छोड़कर आबादी के हिसाब से 75 सफाई कर्मचारियों की संख्या पूर्ण करने बकाया ईoपीoएफ भुगतान हेतु संबंधित एजेंसी के साथ नोटिस के अलावा अग्रिम कार्यवाही करने कर्मचारियों के विश्राम हेतु एक कमरा दिया जाना सभी कर्मचारियों का ईoएसo आई कार्ड बनाने हर 3 महीने में सफाई कर्मचारियों का हेल्थ चेकप कराना सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति 2:00 लगाना सर्दियों में गर्म यूनिफॉर्म दिलाने के साथ 11 विंदुओ पर समझौता हुआ।