Type Here to Get Search Results !

यमराज बन पढ़ाया यातायात के नियमों का पाठ

 


चित्रगुप्त ने रजिस्टर देखकर बताई दुर्घटना की तारीख
  • शाहजहांपुर के खिरनी बाग चौराहे पर सहयोग संस्था के द्वारा यातायात के नियमों के पालन हेतु पब्लिक को जागरूक करने हेतु एक कैंप का आयोजन किया। कैंप में पहुंची मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी यातायात ज्योति यादव ने फीता काट कर शुभारंभ किया।

और जेपी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के द्वारा यातायात नियमों की जानकारी दी और गाड़ी चलाते हुए व्यक्तियों को सीट बेल्ट लगवाई। एवं यमराज बन बच्चों ने बिना हेलमेट लगाए लोगों को पकड़ पकड़ कर चित्रगुप्त के सामने पेश किया और चित्रगुप्त ने रजिस्टर देखकर समझाया कि जल्द ही तुम्हारा एक्सीडेंट होने वाला है, इसलिए तुरंत हेलमेट लगा लो और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय यादव ने सभी को हेलमेट पहनाया। कैंप में मौजूद रही महानगर की मेयर अर्चना वर्मा ने पब्लिक से यातायात के नियमों के पालन का अनुरोध किया और बच्चों से कहा कि अपने घर के भी सभी बड़े सदस्यों को समझाएं कि यातायात के नियमों का पूरी तरीके से पालन करें। ट्रैफिक क्षेत्राधिकारी ज्योति यादव ने सभी बड़े व बच्चों को यातायात के नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई। सहयोग संस्था के संरक्षक अनिल गुप्ता प्रधान व शाहनवाज़ खान एडवोकेट ने सभी मुख्य अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया एवं संस्था की अध्यक्ष नेहा यादव व महासचिव निखिल महेंद्रु ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर संस्था के पदाधिकारी महेंद्र दुबे, विकास सक्सेना, शालू यादव, स्तुति गुप्ता, डॉक्टर पुनीत मनीषी, सफीकुद्दीन अंसारी, सैफ असलम, विक्रांत सक्सेना, सोमेश यादव, तराना जमाल, संजय सिंह, राजा, जेपी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य हिना खान, अध्यापिका निदा नाज, संध्या पांडे ,मंजू ,लक्ष्मी गुप्ता ,इस्लामिया इंटर कॉलेज के अध्यापक मोहम्मद हारुन, मेहराज हसन, खालिद खान व सभी बच्चे मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies