--शराब के नशे में बरातियों और घरातियों के बीच जमकर हुई मारपीट
- शाहजहांपुर। जलालाबाद कस्बा में धूमधाम से बारात आईं। कन्या पक्ष के लोगों ने बर पक्ष के लोगों का स्वागत सत्कार किया। लेकिन बारातियों का शराब के नशा में होने के कारण बवाल हो गया। बारातियों के साथ दुल्हा भी नशे में धुत था जिससे दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। बाद में दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया जिससे बारात को वापस लौटना पड़ा। मामला नगर में चर्चा का विषय बना हुआ।
नगर के मोहल्ला प्रेम नगर में रोजा क्षेत्र से एक बारात आई थी जिसमें बाराती शराब के नशे में धुत थे खाना खाते समय किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। कहासुनी इस कदर बढी कि मामला मारपीट तक जा पहुंचा जमकर प्लेट और कुर्सियां चली। कई लोगों के चोटे भी आई दूल्हा भी शराब के नशे में धुत था जिसे देखकर दुल्हन का पारा भी हाई हो गया। उसने शादी करने से इनकार कर दिया। मामला थाने पहुंचा जहां कन्या पक्ष और बर पक्ष दोनों तरफ से तहरीर दी गई और लेनदेन और खर्च को वापस कराए जाने पर मामला लटक गया। समझौता कराए जाने को लेकर पुलिस भी प्रयासरत है। परंतु समाचार लिखे जाने तक समझौता नहीं हो सका था। आखिरकार दुल्हन के मना करने से शादी नहीं हो सकी और रोजा से आई बारात को बिना बारात के ही वापस लौटना पड़ा यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।