--अवर अभियंता सहित तकनीकी सहायकों तथा सफाई कर्मी का वेतन रोकने व जवाब तलब करने के निर्देश
- शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार को कार्यालय, खण्ड विकास अधिकारी, विकास खण्ड भावलखेड़ा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने सहायक खण्ड विकास अधिकारी कक्ष, एडीओ लेखाकार कक्ष, तकनीकी सहायक कक्ष, ब्लाक मिशन प्रबन्धन इकाई सहित कम्प्यूटर कक्ष अदि का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका, भ्रमण पंजिका, मनरेगा पेमेंट, कैशबुक सहित अन्य अभिलेखों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अवर अभियंता शंकर लाल के पटल पर शासन द्वारा संचालित योजनाओं की महत्वपूर्ण पुस्तिका का वितरण न कराये जाने तथा पुस्तिकाओं को उचित स्थान पर व्यवस्थित रूप से न रखने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताते हुये अवर अभियंता का वेतन रोकते हुये जवाब तलब करने के निर्देश दिये।
इस दौरान जेई फुरकान आरिफ अनुपस्थित पाये गये, जानकारी देते हुये बताया गया कि वह भ्रमण पर गये है, भ्रमण पंजिका में विवरण दर्ज न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने वेतन रोकने तथा जवाब तलब करने हेतु निर्देशित किया। एडीओ पंचायत कक्ष के निरीक्षण के दौरान पत्रावलियां व्यवस्थित न पाये जाने तथा शासन द्वारा भेजी गयी प्रचार सामग्री का वितरण न कराये जाने पर एडीओ श्री नारायन सिंह का वेतन रोकते हुये जवाब तलब करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। तकनीकी सहायक कक्ष के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था ठीक नही पाई गयी, अभिलेखों का रख-रखाव भी व्यवस्थित ढंग से नही पाया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये तकनीकी सहायक प्रकाश चन्द्र व अनिल कुमार कैथवार की कड़ी फटकार लगाते हुये वेतन रोकने तथा जवाब तलब करने के निर्देश दिये। साथ ही जिलाधिकारी ने साफ-सफाई व्यवस्था ठीक न पाये जाने पर सफाई कर्मी का भी वेतन रोकने हेतु निर्देशित किया। लेखाकार कक्ष के निरीक्षण के दौरान भी अभिलेख अव्यवस्थित पाये गाये जिस हेतु जिलाधिकारी ने लेखा सहायक अंकिता को एक सप्ताह के भीतर सभी अभिलेख व्यवस्थित करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी अरविन्द कुमार रस्तोगी को कार्यालय में पत्रवलियों को व्यवस्थित कराने तथा साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्थ करने के निर्देश दिये। उन्होने निर्देशित करते हुये कहा कि जो स्वयं सहायता समूह सक्रिय नही है उन्हे सक्रिया किया जाये तथा बैंकों में संपर्क करने हेतु रूट चार्ट तैयार कर कर्मियों को उपलब्ध कराने के निर्देश एडीओ को दिये। निरीक्षण के दौरान डिप्टी आरएमओ राकेश मोहन पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।