-गुंडे माफियाओं पर लगाम कसने वाली योगी सरकार अब विधायक के गुर्गों से कैसे निपटेगी
--कटरा विधानसभा में अगर काम करना है तो देनी पड़ेगी 15 प्रतिशत रंगदारी
- शाहजहांपुर। रंगदारी न देने पर विधायक के करीबी गुर्गे जगवीर सिंह ने करोड़ो रूपये की लागत से बन रही सड़क को बुलडोजर से उखाड़ फेंका।इसकी खबर जब अधिकारियों को लगी तो उनके हाथ पॉव फूल गए।वजह यह थी कि इस घटना को अंजाम देने वाला कोई आम नही बल्कि विधायक का खासमखास है।अब पीडब्ल्यूडी विभाग से इस सड़क का ठेका गोरखपुर के रहने वाले रमेश सिंह का था।
कुछ ही समय में मामला शासन तक जा पहुचा। पुलिस ने आरोपी जगवीर सिंह के अलावा 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया। लेकिन सत्ता के दबाब के चलते पुलिस ने ऐसी धाराएं लगाई या कहे मन माफिक तहरीर लिखवाई की उसमें गिरफ्तारी सम्भव नही है। उधर मीडिया ने जब योगी सरकार को सीधे तौर पर चुनौती देने वाले विधायक के गुर्गे के खिलाफ मोर्चा खोला तो आज शाम सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त लहजे में आरोपियों की गिरफ्तारी से लेकर नुकसान की भरपाई के लिए आरोपियों से वसूली के आदेश दिए। अब शाहजहांपुर की सियासत में भूचाल आ गया। क्योंकि जब योगी बाबा ने एक्शन ले लिया तो उनके आगे किसी की भी नही चलनी है। सवाल अब भी वही है कि आदेश तो सख्त दिए लेकिन जो मुकदमा दर्ज किया गया है उसमें गिरफ्तारी वाली कोई भी धारा शामिल नही है। अब ऐसे में जब पुलिस अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बयानों के आधार पर कथित तौर पर धाराएं बढ़ाने की बात कही है। बहरहाल शाहजहांपुर में अब कटरा विधानसभा क्षेत्र में गुंडा टैक्स बसूला जा रहा है इस विधानसभा क्षेत्र में काम करने वाला हर ठेकेदार जब तक 15 परसेंट की रंगदारी नही देगा उसके साथ ऐसा ही होगा। योगी आदित्यनाथ ने तो गुंडे माफियाओं पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए हैं लेकिन अब यूपी में जब विधायक के गुर्गे गुंडा टैक्स वसूलेंगे तो योगी सरकार उनसे कैसे निपटेगी यह बड़ा सवाल है।