परिजन सहित शादी समारोह में शामिल होने गई थी जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव
- शाहजहांपुर। बेखौफ बदमाशों ने अब सत्ताधारी पार्टी के नेता के घर पर ही धाबा बोलकर उनके घर से दो भैंस चोरी कर ले गए। भाजपा की जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव के यहां नौकर को तमंचा दिखाकर उसे बंधक बनाया फिर दो भैंसे चोरी कर ले गए।
सिंधौली थाना क्षेत्र नियामपुर गांव निवासी भाजपा की जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव के घर 25 जनवरी की रात को पांच बदमाश पुलिस बाला बताकर घर मे घुसते है और उनके नौकर नेपाल को तमंचा दिखाकर उसे बंधक बनाया। पिकअप लगाकर डेयरी में बंधी दो भैंसों को लूट ले गए। 25 जनवरी को जिला पंचायत अध्यक्ष अपने परिवार सहित विवाह समारोह में हरदोई गए हुए थे। लूट की घटना जब ममता यादव के पति को हुई उन्होंने एसपी को सूचना दी। सूचना पर सिंधौली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची जहां से पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटजे देखी जिसमें हथियार बन्द पांच लुटेरे दिखाई दे रहे है। वही सीसीटीवी फुटेज के बाबजूद पुलिस दो दिन बीत जाने के बाद भी भैंस लुटेरों का सुराग नही लगा पाई है।