Type Here to Get Search Results !





 




एनएसएमए ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन


  -11 सूत्रीय समस्याओं का जल्द समाधान कराने की मांग--

--4 दिनो मे होगा सभी समस्याओं का समाधान-लिपिक पंकज मिश्रा--


 अल्हागंज। नगर पंचायत अल्हागंज में व्याप्त भ्रष्टाचार व जनसमस्याओं को लेकर राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ ने नगर पंचायत कार्यालय परिसर में प्रदर्शन कर धरना दिया। इस दौरान लिपिक पंकज वर्मा को 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। 



पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ के अध्यक्ष अमित वाजपेयी के नेतृत्व में सदस्यों ने मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय परिसर में पहुंचे और प्रदर्शन कर धरना शुरू कर दिए। इस दौरान सभा को संबोधित करते वक्ताओं ने कहा कि नगर में नगर पंचायत में कार्यालय में भ्रष्टाचार व्याप्त है। साफ-सफाई व फागिंग की व्यवस्था ठीक नहीं है। गंदगी के कारण संक्रामक बीमारी फैल रही है। नगर पंचायत अल्हागंज में तीन वर्षों से खराब पडी समस्त सौर लाईटो को शीघ्र सही कराया जाए। नगर पंचायत अल्हागंज मे खराब पडे समस्त हैडपंपों को शीघ्र सही कराया जाए। नगर पंचायत अल्हागंज कार्यालय से लाइट व्यवस्था हेतु चलाए जा रहे जनरेटर को शाम 11 बजे तक चलाया जाए।नगर पंचायत द्वारा टंकी पानी दो ही बार दिया जा रहा है जबकि पूर्व.मे तीन बार दिया जाता था पानी तीन बार दिया जाए।  नगर पंचायत अल्हागंज मे लगी स्ट्रील लाईटो मे जो खराब है उनको शीघ्र बदला जाऐ जिन खंभों मे लाईटे नही है उनमें लाईटे शीघ्र लगवाई जाए। जनरेटर लाईटो की व्यवस्था सभी वार्डो मे पूर्ण रूप से की जाए जो खराब है उन्हें शीघ्र बदला जाऐ।जिन वार्डो की गलियों में कूडा एक सप्ताह तक नही उडता उनके नालियों का कूडा दूसरे दिन ही उठाया जाए।नगर पंचायत फुटपाथ पर लग रही रौज मर्रा की दुकानो से अवैध तय बजारी शीघ्र खत्म कराई जाए।गौशाला मार्ग सडक की सभी लाईटे आज ही सही कराई जाए जिससे राहगीरों को साड आदि जानवरो से बचाया जा सके। नगर के सभी वार्डो मे प्रतिदिन साफ सफाई की जाए।उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान न होने पर एसोशिएशन द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा। जिस पर ज्ञापन लेते हुए लिपिक पंकज मिश्रा ने कहा है कि सभी समस्याओं का समाधान 4 दिन मे कर दिया जाऐगा।इस दौरान पुरुषोत्तम नारायण, राजेश तिवारी, गंगा सागर यादव, पंकज मौर्या, कृष्ण मुरारी श्रीवास्तव, अभिनंदन ,सुदामा, बिरेंद्र, रामायण, परमेश्वर, लालू , महाबीर, चंदन, संतोष, अशोक, अरुण, आलोक शिवकिशोर प्रजापति,श्यामसुंदर शुक्ला, महताब अली,नाजिम शाह,सुनील कुमार,फारूक अली,सत्यभान,अभय,विपिन कुमार,ध्रुव कुमार,रिंकू यादव,समीर खान,संदीप ,हरिओम,धनपाल सिंह,विजय सिंह,दीनबन्धु,संजू यादव,गिरीश,अविनाश कुमार,ध्रुव सिंह,संदीप कुमार,मुस्ताक अली,आदिल खान,रामकुमार,आदि उपस्थित रहे।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C