- शाहजहांपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की एक बैठक बरेली मोड़ स्थित जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष पदम सिंह की अध्यक्षता एवं जिला महामंत्री मुनीश सिंह परिहार (एडवोकेट) के संचालन में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए पदम सिंह ने कहा कि आज क्षत्रिय समाज को एकता के साथ साथ नई पीढ़ी को परंपरागत संस्कार दिए जाने की आवश्यकता है। इसकी लिए महासभा न्याय पंचायत स्तर से लेकर ब्लाक स्तर पर कार्यशालाओ का आयोजन करेगी। जिसमें क्षत्रिय समाज अग्रणी लोगों को विचारों के लिए आमंत्रित किया जाएगा साथ ही कार्यशाला में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं सामाजिक क्षेत्र में विशेष पहचान बनाने वाले लोगों को क्षत्रिय समाज के युवाओं को प्रेरणा देने के लिए सम्माननीत किया जाएगा।
आज बिखरते परिवारों तथा जलवायु परिवर्तन को देखते हुए नई पीढ़ी को संस्कार के साथ साथ प्रशिक्षित किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री मुनीश सिंह परिहार एडवोकेट ने कहा कि क्षत्रिय समाज के नौजवान आगे आएं और अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का भी ख्याल रखें और समाज और देश के नवनिर्माण में अपनी महति भूमिका का अपने कार्यों से समाज और राष्ट्र को एहसास कराएं। समाज की युवा पीढ़ी ही क्षत्रिय समाज और देश का मजबूत भविष्य है। इसलिए हमें युवा शक्ति को अपने महापुरुषों और आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाज में आगे बढ़ना और बढ़ाना चाहिए इस मौके पर प्रमुख रूप से पवन कुमार सिंह, ठाकुर ओमकार सिंह (सिंधौली) विजय प्रताप सिंह, निलय सिंह, वीरेंद्र सिंह, महिपाल सिंह चौहान, अमित प्रताप सिंह, उदित प्रताप सिंह, रविन्द्र सिंह, गिरंद सिंह, अजय पाल सिंह बरुआ, राघवेंद्र प्रताप सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।