Type Here to Get Search Results !

गलत इलाज से युवक ने तोड़ा दम, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा


  • शाहजहाँपुर/निगोही। उदारा रोड पर रविवार पेट में दर्द का इलाज कराने पहुंचे युवक को झोलाछाप ने गलत दवा दे दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई। परिवार के लोगों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध शुरू कर दिए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और तहरीर के आधार पर केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। निगोही के रेलवे गौंटिया निवासी अरविन्द शर्मा कस्बे में रहकर कथावाचक का कार्य करता था।

वह कुछ दिनों से घर पर ही रह रहा था। पत्नी रीना शर्मा के मुताबिक अरविन्द की तबीयत रविवार सुबह सात बजे खराब हो गई। पेट में दर्द हो रहा था। इसके बाद पड़ोस के ही उदारा मोड़ पर स्थित एक क्लीनिक चलाने वाले डाक्टर के पास ले गए। डाक्टर ने दर्द को कम करने के लिए एक खुराक दवा खाने को दे दी और तीन खुराक दवा बाद में खाने को कहा| दवा खाते ही अरविन्द की स्थिति सुधरने के बजाए और बिगड़ गई। हालत गंभीर होता देख परिजन रोने लगे और कुछ ही देर में अरविंद ने दम तोड़ दिया।परिजनों ने क्लीनिक पर ही चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही व गलत दवा देने का आरोप लगाते हुए विरोध शुरू कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन झोलाछाप पर कार्यवाही की मांग पर अड़े रहे। करीब सात घंटे कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं अरविन्द की मृत्यु से मां मुन्नी देवी व बेटा गोपाल रो रोकर बेशुध हो रहे थे।

-----------------------
--मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु की वजह स्पष्ट हो पाएगी, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
राजेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी, निगोही

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies