Type Here to Get Search Results !

गन्ना निदेशक ने ली समीक्षा बैठक


  • शाहजहाँपुर। निदेशक गन्ना विकास निदेशालय भारत सरकार कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के डॉ. वीरेंद्र सिंह ने सोमवार को जनपद में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक एवं स्थलीय सत्यापन के लिए भ्रमण किया। समीक्षा बैठक जिला गन्ना अधिकारी के कार्यालय में की गई ,बैठक में सभी जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक उपस्थित रहे एवं स्थलीय सत्यापन जिला गन्ना अधिकारी ने गन्ना विकास परिषद रोजा के ग्राम कनेंग में कृषक लालाराम पुत्र बंधु के प्रक्षेत्र पर 1.00 हे. में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन अंतर्गत बसंतकालीन प्रदर्शन में गन्ना+मूँग सहफसली का निरीक्षण किया। गन्ना किस्म को. लख. 94184 के साथ सहफस्ल के रूप में मूंग की किस्म पूसा वैशाली लगाई गई है।

ग्राम दाऊदपुर में कृषक बृजपाल सिंह पुत्र केदार सिंह के प्रक्षेत्र पर राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत अधिष्ठापित आधार पौधशाला क्षेत्रफल 0.356 हे.(,गन्ना किस्म कोशा 14233) का निरीक्षण किया, ग्राम जमालपुर में नारी महिला स्वयं सहायता समूह जमालपुर की अध्यक्ष अनीता देवी एवं अन्य सदस्यों से सिंगल बड से गन्ना पौधे उगाने का संदर्भ में विस्तृत वार्ता की गई। ग्राम जमालपुर के कृषक श्रीअवनीश कुमारपुत्र सत्येंद्र कुमार के प्रक्षेत्र पर स्थापित राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत आधार पौधशाला (गन्ना किस्म को.0118) को देखा गया ,ग्राम बसुलिया में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत अधिष्ठापित आधार पौधशाला कृषक राघवेंद्र पुत्र व्यास नन्दन के प्रक्षेत्र (गन्ना किस्म कोशा.13235,को.लख.14201 ) का निरीक्षण किया गया, सभी प्लाट बेहतर पाए गए, निरीक्षण समय बृजेश शर्मा ,जी.एम.(केन) चीनी मिल रोजा, डॉ. सुनील कुमार कनौजिया, जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक रोजा, उमा कांत दिवेदी ,जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक तिलहर ,सर्वेश कुमार शर्मा ,जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक निगोही ,गन्ना पर्वेक्षक चंदशेखर, जगन्नाथ प्रसाद, राम रक्षा तिवारी तथा अन्य किसान उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C