- शाहजहांपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने ग्राम पंचायत सुजातपुर में जल जीवन मिशन के कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने ओवरहेड टैंक, सोलर पैनल, पाइपलाइन, पंप हाउस, जनरेटर सेट आदि का भी निरीक्षण किया। उन्होंने गांव में कराए गए गृह संयोजन के कार्यों को भी देखा। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए कि पाइप लाइन डालने के उपरांत रीस्टोरेशन के कार्यों को तत्काल पूर्ण कराया जाए तथा पूर्ण गुणवत्ता के साथ सड़कें ठीक कराई जाए। उन्होंने कहा कि पाइपलाइन की गुणवत्ता के साथ कोई भी समझौता न किया जाए।
जिलाधिकारी ने गृह संयोजन का कार्य मानकों के अनुरूप पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होने ग्रामीणों से जलापूर्ति के विषय में फीडवैक भी लिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जिन ग्रामों में गृह संयोजन का कार्य पूर्ण हो गया है वहां नियमित रूप से जल आपूर्ति अवश्य की जाए। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण सनी सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।