--कौशल मिश्रा की सहफसली विधि की प्रशंसा की गई
- शाहजहांपुर। प्रगतिशील कृषक कौशल मिश्रा के कृषि फार्म पर द्वारकेश चीनी मिल फरीदपुर से गन्ना विकास विभाग की टीम ने भ्रमण किया। रोजा चीनी मिल परिक्षेत्र के गंगानगर पर स्थलीय भ्रमण कर वहां पर सहफसली गन्ना खेती ट्रेंच विधि से गन्ना+मूंगफली और उर्द एवं मूंग रिंग फिट विधि पेडी प्रबंधन उर्वरा शक्ति बढ़ाने हेतु ढैंचा की हरी खाद के प्रयोगों को देखा एवं फार्म पर स्थित ब्रजभूमि कृषि प्रशिक्षण केंद्र पर आए हुए सभी कर्मचारियों को कृषि फार्म पर किए जा रहे प्रयोग के बारे में जानकारी दी।
जिसमें द्वारकेश चीनी मिल फरीदपुर के मुख्य गन्ना प्रबंधक उपेंद्र उपाध्याय एवं उनके साथ चार दर्जन कर्मचारियों को अपने अपने क्षेत्र में प्रदर्शन प्लाट तैयार करके किसानों को जागरूक करने को कहा एवं रोजा चीनी मिल से गन्ना प्रबंधक सुरेंद्र मान, मिश्रा जी ने अपने अनुभवों से कृषकों को अधिक पैदावार लेने की अपने क्षेत्र में भी कृषकों को ऐसे प्रयोगों को अपनाने की सलाह दी। अन्त आए हुए सभी करचारियो ने द्वारा तैयार प्लाट पर प्रगतिशील कृषक कौशल मिश्रा को बुलाने का भी आग्रह किया।