- शाहजहाँपुर। आयुष विभाग एवं नगर विकास विभाग के संयुक्त कार्यक्रम में नवम अन्तर्राष्ट्रीय योग सप्ताह का शुभारम्भ हाकी मैदान टाउनहाल में भव्य आयोजन के साथ हुआ। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर अर्चना वर्मा, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, संजय कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पवन कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी एवं डा. राजीव कुमार, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर डा. अवधेशमणि त्रिपाठी, (योग विशेषज्ञ) एवं मृदुल कुमार गुप्ता, योग प्रशिक्षक ने कामन योगा प्रोटोकाल के अनुसार योगासन कराये गये। इस कार्यक्रम में कुमार गौरव, बेसिक शिक्षा अधिकारी, सतीश चन्द्र पाठक, जिला कृषि अधिकारी घनश्याम सागर, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, परियोजना निदेशक एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लेकर योगाभ्यास किया।