- शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष तनवीर खां के नेतृत्व में जनहित की समस्याओं को लेकर बिजली, पानी, सड़क व पटरी दुकानदार व ठेले वालों एवं तिलहर विधानसभा के पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा व उनके बेटे नगर पंचायत निगोही के चेयरमैन मनोज वर्मा पर तिलहर की भाजपा विधायक द्वारा बदले की भावना से थाना निगोही में उन पर लिखे फर्जी मुकदमे को वापस लेने के संबंध में खिरनी बाग चौराहे पर समाजवादी पार्टी के नेता व दर्जनों कार्यकर्ता खिरनीबाग चौराहे पर एकत्रित्र हुए और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार एवं नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप में सड़क पर धरने पर बैठ गए। उसके बाद जनसमस्याओं से संबंध में महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट डॉ वेद प्रकाश मिश्रा को सौंपा।
इस मौके पर सपा के जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने कहा कि भाजपा सरकार में बदले की भावना से काम हो रहा है सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे लिखे जा रहे हैं और शहर में पटरी दुकानदार और ठेले वालों की रोजी रोटी छीनी जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को गरीबों की हाय ले डूबेगी उन्होंने कहा पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन से गरीब पटरी दुकानदारों व ठेले वालों को रोजी-रोटी के लिए शहर में सही जगह दिलाने की मांग की है और पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा व उनके बेटे मनोज वर्मा पर लगे फर्जी मुकदमे को वापस लेने की मांग की। वरना समाजवादी पार्टी चुप नहीं बैठेगी और सड़कों पर निकल कर आंदोलन करेगी। इस मौके पर नगर पंचायत निगम के चेयरमैन मनोज वर्मा, सैय्यद रिजवान अहमद, पूर्व प्रदेश सचिव उपेंद्र पाल सिंह, राजेश कश्यप, संजीव वर्मा, विजय सिंह, अवधेश कुमार पाल, संतोष कुमार पाल, हफ़ीज़ अंसारी, चौधरी रामकुमार भोजवाल, अतीउल्ला सिद्दीकी, श्याम लाल यादव, लल्ला सिंह यादव, महिपाल सिंह यादव, परवेज अंसारी, गुप्ता, इम्तियाज मंसूरी, मुजम्मिल खान, सरदार इदरीसी, अभय शंकर, सत्येंद्र कुमार वाल्मीकि, बबल किशोर बाल्मीकि, आयुष यादव, अनुज सिंह राठौर, घनश्याम यादव, अनीस खान, चंदू खान, धर्म सिंह यादव, जबर सिंह यादव, अनिल दास, हर्ष गंगवार, अंकित सक्सेना, सिद्दीक खान, शिवा राठौर, इमरान खान, वाहिद अंसारी, अमन, राजू सिंह, टिंकू सिंह, सचिन भोजवाल, अमित वर्मा, फैजान, शाहाब खां, प्रसून कुमार, अभीलाक कुमार राठौर, मोहम्मद फैसल, संतोष वर्मा, मुनीष वर्मा, आकाश चंद,अक्षय वर्मा, नन्हे कश्यप, असलम अंसारी पूर्व सभासद, असलम परवेज पूर्व सभासद, गुलजार उर्फ मुन्ना पूर्व सभासद, कय्यूम पूर्व सभासद, आरिफ अंसारी, देवेंद्र मिश्रा एडवोकेट, श्यामा सिंह यादव, मोहम्मद रफी, रहमान, तय्यब खां, गुफरान खान, शमसुद्दीन सिद्दीकी, परमजीत सिंह यादव, दिनेश यादव, नाजिम फारुकी, असलम खान, शहजाद, कौशर अली, जावेद, रेहान, श्यामलाल यादव, राजा साहब, सरताज खान, गुलशन तिवारी, रोहित सिंह, शाहनवाज खां मौजूद रहे।