- फर्रुखाबाद जनपद के गांव दुनाया में बीते दिन घर से निकली युवती का शव मक्के के खेत में पड़ा मिला। युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक 18 वर्षीय युवती रविवार की सुबह दस बजे बाजार से दवा लेने की बात कहकर घर से निकली थी। शाम तक घर वापस नहीं पहुंची जिसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन पुलिस को सूचना नहीं दी। परिजन उम्मीद जता रहे थे कि वह घर वापस आ जाएगी।
परिजनों ने बताया कि देर रात तक खोजने के बाद उसका पता नहीं चला। सोमवार की सुबह गांव नगला दुनाया के पास अजय पाल के मक्के के खेत में सड़क किनारे ही युवती की लाश मिली। इससे क्षेत्र के लोग घटना स्थल पर जा पहुंचे। वहीं सूचना पर थानाध्यक्ष नवाबगंज जयप्रकाश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल के बाद उच्चाधिकारियों को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, सीओ मोहम्मदाबाद अरुण कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और घटना के संबंध में परिजनों से जानकारी ली। वहीं मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किए। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
तीन टीमें गठित
एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया नगला दुनाया के पास एक युवती के शव पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस द्वारा साक्ष्य जुटाए गए हैं। युवती दवा लेने की बात कहकर घर से गई थी। गांव वालों ने युवती का शव पड़े होने की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों से तहरीर ली जा रही है। मामले के खुलासा के लिए तीन टीमों को लगाया गया है। प्रेम प्रसंग के मामले को भी परिजनों ने बताया है। उस पर भी जांच की जा रही है।