फर्रुखाबाद/ महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्यारोपियों ने पहचान छिपाने के लिए महिला का चेहरा तेजाब से जला दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
फर्रुखाबाद जिले के कंपिल में महिला की हत्या कर चेहरा को तेजाब से जलाकर सड़क किनारे फेंक दिया। ग्रामीणों ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी। सीओ कायमगंज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।क्षेत्र के गांव कारव के निकट खेतों में रविवार सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों ने एक महिला का शव पड़ा देखा। महिला का चेहरा तेजाब से जला हुआ था। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने मामले की सूचना हल्का इंचार्ज मोहम्मद सरताज को दी। सीओ शोहराब आलम व थानाध्यक्ष आरके सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। कुछ समय बाद घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकट्ठे किए।महिला के शव के पास से एक खाली तेजाब की बोतल पड़ी मिली। पुलिस ने महिला की गला कसकर हत्या के बाद तेजाब से चेहरा जलाने की आशंका जताई। महिला सफेद रंग की कढ़ी हुई कुर्ती व काले रंग की पैजामी पहने हुए थी। हाथ में पीले रंग का एक कंगन भी था। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अन्य बिंदुओं पर जांच में जुट गयी। सीओ शोहराब आलम ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।