- शाहजहापुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में कांट ब्लॉक स्तरीय क्षत्रिय मिलन सम्मेलन का आयोजन विकास खंड सभागार में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा पश्चिमी के अध्यक्ष अनुज सिंह चौहान ने ब्लॉक स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आज क्षत्रिय युवाओं को तलवार साधने के स्थान पर कलम पकड़ने की अत्यधिक जरूरत है। शिक्षा एक ऐसा अस्त्र है जिसके बल पर किसी को भी परास्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी को शिक्षा पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महासभा के जिला अध्यक्ष पदम सिंह ने कहा आज के समय में गरीब क्षत्रिय कन्याओं का सामूहिक विवाह कराने के लिए क्षत्रिय समाज के लोगों को आगे आना चाहिए एवं संगठन के गठन एब विस्तार पर मजबूती के लिए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा चलाए जा रहे महा जनसंपर्क अभियान एवं सदस्यता अभियान में अपनी भागीदारी कराएं। इस मौके पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला प्रभारी पवन सिंह ने क्षत्रिय समाज के लोगों से अपील की कि वह अपने उत्तम स्वास्थ्य के लिए नित्य प्रति योगा पर ध्यान दें और योगा को अपने जीवन में अपनाएं एवं कार्यक्रम को आगे संबोधित करते हुए जिला संयोजक सुमित सिंह भदौरिया ने कहा कि क्षत्रिय समाज के प्रति व्यक्ति को प्रभु श्री राम जी के आचरण को अपने जीवन में आत्मसात करना है और उनके आदर्शों को अपनाना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता गजेंद्र सिंह ने की एवं संचालन अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा शाहजहांपुर के जिला महामंत्री कुंवर मुनीश सिंह परिहार( एडवोकेट) ने किया कार्यक्रम के अंत में ब्लॉक अध्यक्ष उपेंद्र पाल सिंह ने उपस्थित सभी क्षत्रिय बंधुओं का कार्यक्रम में आने एवं सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में नव मनोनीत सभी पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उदित प्रताप सिंह, आलोक प्रताप सिंह, उदय प्रताप सिंह, विजय कुमार सिंह, श्यामवीर सिंह, अजय सिंह भदोरिया, देवेंद्र सिंह, सिद्धार्थ सिंह चौहान, राजीव कुमार सिंह, विपिन सिंह राठौर, राजबहादुर सिंह, पवन सिंह, जसवीर सिंह ,नेत्रपाल सिंह चौहान, महेंद्र विक्रम, चुन्ना सिंह, गोविंद सिंह, सौरभ सिंह, बालेश्वर सिंह, शिव प्रताप सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह, संजय सिंह, उदयवीर सिंह, बीके सिंह चौहान, आदित्य प्रताप सिंह चौहान, अमित कुमार सिंह, देशराज सिंह, पवन सिंह, राहुल सिंह, शरद वीर सिंह, राम ललित, विजय सिंह, प्रदीप सिंह आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।