डीएम नेरीस्टोरेशन कार्यो की खराब गुणवत्ता पर दी कड़ी चेतावनी
--लापरवाही करने पर होगी विधिक कार्यवाही
- शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने नगर क्षेत्र में सीवेज लाइन तथा वाटर लाइन के उपरांत किए गए रोडो के रीस्टोरेशन कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने पशु चिकित्सालय केरूगंज चौराहे से चार खंभा, चार खंबा से गर्रा फाटक, राजघाट चैकी से कनौजिया तक रिस्टोरेशन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई जगह रीस्टोरेशन कार्य ठीक नहीं पाए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुये जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी। उन्होंने संबंधित अधिकारी को सख्त निर्देश दिए की सीवर लाइन डालने के उपरांत सड़कों का मरम्मत कार्य ठीक प्रकार किया जाए अन्यथा की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
गढ्ढा खुदान के पूर्व सुरक्षा मानकों के सम्बन्धित आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित किये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। उन्होने कहा कि आवश्यक रूट डायवर्जन कराते हुये स्थल पर संकेतक अवश्य लगाये जायें।रीस्टोरेशन कार्यों की खराब गुणवत्ता एवं विलंब पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि प्रणव रस्तोगी एवं अन्य को कड़े निर्देश दिए कि तत्काल रीस्टोरेशन के कार्य को पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाए। उन्होने कहा कि रिस्टोरेशन कार्यो में विलम्ब से जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है एवं दुर्घटना होने का भी खतरा बना रहता है। रिस्टोरेशन कार्य में विलम्ब एवं खराब गुणवत्ता होने के कारण शहर में जाम की स्थिति भी बनी रहती है। उन्होने चेतावनी देते हुये कहा कि पूरी गुणवत्ता के साथ रीस्टोरेशन कार्य पूर्ण न हो पाने की स्थिति में विधिक कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट अशीष कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त एसके सिंह सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।