- शाहजहाँपुर। खाटूश्याम निशान यात्रा रोशनगंज गंगा मंदिर से प्रारम्भ होकर बरेली मोड़ खाटूश्याम मन्दिर पर सम्पन्न हुई। निशान यात्रा में श्याम भक्तों ने अपना अपना निशान उठाकर पैदल चलकर बाबा के श्री चरणों मे अर्पण किया।
अजीजगंज से डीजे व रोशनगंज से ढोल बाजो के साथ भव्य यात्रा की शुरुआत हुई। श्री श्याम के अनन्य भक्त विनोद कुमार कश्यप लेट व दंडवत कर अजीजगंज से बरेली मोड़ मन्दिर तक यात्रा की। बड़ी संख्या में भक्तों निशान उठाया। श्याम भक्त हरीश कश्यप, समीर वर्मा, शुभम कश्यप ज्योति कश्यप राजेश कश्यप, विकाश वर्मा, संगीता वर्मा, अनुपम, विकाश, दिलीप, मोनू, बनीष, अंकुर, आदित्य, पिंक्की, कुनाल, सोनी, आयुष, राजन, राकेश, अरविन्द, अमित, सूरज कश्यप दुर्गेश कश्यप, पिंक्की कश्यप, माया कश्यप, नंन्ही देवी, आरती कश्यप, नेहा कश्यप, लवी कश्यप, मुस्कान कश्यप, कुनाल कश्यप, कृष्णा कश्यप, शेरू वर्मा, सोनी कश्यप, मोनी कश्यप,प्रीति कश्यप, वागेश यादव, योगेश यादव, अरुण यादव अनुज मंजू वर्मा, मोरकली वर्मा, कुसुम सिंह, पंकज, रामसिंह, अंजली कश्यप, सोनी दीक्षित, शरद, पारस, शिवांगी अंकिता, नैना, रश्मि, प्राची, सोनम, कोमल, मोनिका, आनामिका, जूली, रामकुमारी, मितलेश, संगीता, नेहा, ईस्वरवती, अंशिका, कशिश वर्मा, सोनम कटियार, शालिनी,रिंकी, मोहिनी, पूजा, शालिनी,शिवेंद्र सिंह, मुकेश, अनुज, कीर्ति, नीलम, गौरव आदि सैकड़ो श्याम भक्त मैजूद रहे।