- शाहजहांपुर। स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज के अंग्रेजी विभाग एवं एडूटेकी कम्युनिकेशन के संयुक्त तत्त्वाधान में पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन एवं कंटेंट राइटिंग विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य प्रशिक्षक कौशिकी मिड्ढा तथा अवनीश चौहान रहे। जिन्होंने बीए एवं अंग्रेजी एमए के विद्यार्थियों को पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन विषय पर महत्त्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
एवं विद्यार्थियों को आकर्षक पॉवरपॉइंट स्लाइड बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कला संकाय के प्रभारी डॉ. आलोक मिश्र ने कार्यशाला के महत्त्व बताते हुए कहा इस प्रकार की कार्यशाला बालकों में तकनीकी दक्षता को विकसित करने में बहुत सहायक होती है। कार्यशाला की विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित शिक्षक शिक्षा प्रभारी डॉ. मीना शर्मा ने कहा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में तकनीकी ज्ञान को बढ़ाने के लिए अनेकों नए विषयों को जोड़ा गया है। उसमें इस प्रकार की कार्यशाला बालकों को भविष्य में एक कंप्यूटर विषय मे दक्ष बनाती है। कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. अजीत सिंह चारग ने अपने विचार रखते हुए कहा, तकनीकी शिक्षा किसी देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। आज का युवा तकनीकी ज्ञान के अभाव में ही बेरोजगार है। कार्यक्रम का सफल संचालन अंग्रेजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अरुण कुमार यादव एवं नीलू कुमार ने किया। कार्यक्रम के अंत मे विभागाध्यक्ष डॉ. शालीन सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।