-ग्रामीणों ने लगाया जाम, पुलिस पर किया पथराव
- शाहजहांपुर। कांट थाना क्षेत्र के ग्राम भानपुर में गन्ना सेंटर के पास डेयरी पर दूध देकर आ रहे बाइक सवार की ट्रॉली से भिड़ंत में जरावन निवासी केपी सिंह (17) पुत्र उदयभान की मौके पर ही मौत हो गई। वही बाइक के पीछे बैठे विकाश पुत्र राम नरेश निवासी भानपुर घायल हो गया। जिसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची कांट पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जब शव रास्ते में मृतक के गांव जरावन से होकर गुजरा तो रोड पर खड़ी महिलाए और ग्रामीणों ने शव वाहन को रोककर शव को दिखाने की मांग पर अड़ गए। इसी दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच कहासुनी हो गई। पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए ग्रामीणों को खदेड़ने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए पुलिस पर ईट पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। जिससे जलालाबाद शाहजहांपुर रोड जरावान गांव के पास एक घंटे यातायात बन्द रहा। सूचना पर पहुंचे सीओ सदर ने ग्रामीणों को समझाबुझाकर मामला शांत कराया। वही कांट पुलिस ने मृतक के पिता की तरफ से अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। तो पुलिस टीम पर पत्थरबाजी करने बाले 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा पंजीकृत किया गया है।