- शाहजहांपुर। थाना अल्लाहगंज क्षेत्र निवासी श्यामबाबू पुत्र रामेश्वरदयाल निवासी रामनगर थाना अल्हागंज ने तहरीर देकर बताया कि पुत्री जिसकी उम्र 15 वर्ष के लगभग है, उसको गाँव का ही अजीत बहला फुसलाकर दिनांक 17 फरवरी 2023 को समय लगभग रात्रि 1 बजे को भगा ले गया है।, तथा रंजीत ने उसकी पुत्री को भगाने में सहयोग किया है।
पीड़ित ने बताया पुत्री अपने साथ मे मॉल जेबर व बीस हजार रुपये नकद लेकर गयी है। रिपोर्ट लिखकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की। वही अल्हागंज पुलिस ने तहरीर के आधार पर उपरोक्त दोनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। वही संबंध में कोतवाल प्रदीप शेरावत ने बताया फिर आरोपियों की तलाश के लिए टीम बना दी गई जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।