--होली के त्यौहार पर बाजार के दुकानदारों पर पडेगा फर्क--
अल्हागंज। कस्बे के गैश एजेंसी शोरूम मालिक सूरजपाल सिंह के प्लाट मे लगे मीना बाजार पहले ही दिन शबाब पर पहुंच गया। शनिवार को कस्बे के अलावा गांव -देहात से पहुची भींड से सुबह से देर रात तक मीना बाजार गुलजार रहा। लोगो ने घरेलू सामानों की खरीददारी जमकर की। जिससे कस्बे की मार्केट पर अच्छा खासा फर्क पडा होली के त्यौहार को देखकर दुकान दार परेशान है।
आपको बता दे कि होली त्यौहार महज तीन सप्ताह ही बचे है जिसके लिए कस्बे के दुकानदारों ने पहले सी ही तैयारियां कर ली थी होली पर होने बाली बिक्री के लिए दुकानदारों ने अपनी अपनी गोदामो मे स्टाक कर लिए थे। सोचा था इस बार त्यौहार अच्छा होगा। लेकिन अब उनके लिए एक बडी समस्या उत्पन्न हो गयी है मीना बाजार कस्बे मे पहली बार लगी मीना बाजार मे क्षेत्रीय लोगो ने जमकर खरीद दारी की शनिवार को लगने बाली मीना बाजार मे खरीदारी करने के लिए अभी से ही लोगो ने प्लान बनाने शुरू कर दिए है होली की खरीदारी अगले शनिवार को जमकर होगी। वही कपडा आदि दुकानदारों का कहना है पहले तो लाकडाउन ने व्यापार ठंप करा दिया दो तीन साल से दुकानो की बिक्री पर असर रहा त्यौहार फीके रहे सोचा था इसबार होली के त्यौहार पर मार्केट मे चहल पहल बढिया होगी। लेकिन मीना बाजार लगने से मार्केट की सभी दुकानों पर फर्क पडेगा एक तो बैसे भी 60 प्रतिशत ग्राहक आनलाइन खरीदारी कर लेता है। अब मीना बाजार से खरीददारी करेगा ऐसे मे दुकानों पर होली का त्यौहार फीका रहेगा। जबकि जरूरत के समय उधार दुकानदार ही देते है। और जब नकद की बात आती है तो लोग आनलाइन व मीना बाजार देखते है। वही इस मीना बाजार के कारण दुकानो पर पडने बाले फर्क से व्यापार मंडल खामौश है।