- अल्हागंज- 26 जनवरी 2023(अमित वाजपेयी). कस्बे में देश के 74वें गणतंत्र दिवस (26 जनवरी, 2023) पर कस्बे व ग्रामीण के युवकों ने तिरंगा लेकर विशाल बाइक रैली निकाली। वे सभी इस दौरान हिंदुस्तान जिंदाबाद बंदे मातरम के नारे लगा रहे थे। उन सभी की जुबां पर- सारे जहां से अच्छा, हिंदुस्तान हमारा गीत था यह बाइक रैली बस स्टेशन से निकाली गई थी, जिसमें हर आयु वर्ग के हिंदू मुस्लिम लोग शामिल रहे। थानाध्यक्ष की तरफ से पुलिस सुरक्षा व व्यवस्था मौजूद रही।
आपको बता दें कि अल्हागंज नगर व ग्रामीण क्षेत्र अपनी गंगा-जमुनी तहजीब के लिए क्षेत्र मे ही नहीं बल्कि जिले में भी जाना जाता है। यह कोई भी त्यौहार हो या पर्व सभी एक साथ मिल झुल कर मनाते है। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य मे तिरंगा बाइक रैली कस्बे के बस स्टेशन से शुरू होकर मैन मार्केट से होते हुए साहबगंज निवऊनगला होते हुऐ हुल्लापुर चौराहे पहुची वहां से बाईपास होते हुए स्वामी विवेकानंद इण्टर कालेज सडक मार्ग पर संपन्न हुई। तिरंगा रैली का आयोजन राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ के अध्यक्ष अमित वाजपेयी के नेतृत्व मे प्रारम्भ हुआ जिसमे नगर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी इबरार खान उर्फ पप्पू, जीवन लक्ष्य फाउंडेशन के संस्थापक व प्रत्याशी प्रभाशकंर गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष एहसान मोहम्मद,इमरान खान,अंश खान,राजकुमार वर्मा,श्री कान्त गुप्ता,विजय राघव, मोहम्मद अली,सोनपाल यादव,तेजपाल यादव,विचित्र वीर,ध्रुव कुशवाहा, समीर खान,विपिन कुशवाहा, आकश,कुशवाह,रिंकूयादव,श्यामसुंदर,रवि,अवनीश,सत्यपाल,सोनू कश्यप,शिवम,रामू कश्यप,रहीशपाल,बबलू कश्यप,सुरेश चंद श्रीवास्तव, नागेश शर्मा अनुज यादव, अनुज कुमार त्रिवेदी, सर्वेश कुमार गुप्ता, सुधीर दिवाकर, राजकुमार वर्मा, फैयाज मोहम्मद, दिग्विजय सिंह, शिवकेश दिक्षित, इबरार खान,अनस खान,अवधेश कुमार,इमरान खान,सनब्बर,वीरेंद्र सिंह,मुकीम अली,सईक शाह,नाजिम कुरैशी,रियाज अली,इजहार अली,उपदेश कुमार,किशन कुमार, नरजीत,राम भरोसे,राजकुमार,विनीत आदि तमाम युवा मौौजूद रहे।