-भाजपा नेता राजकमल वाजपेयी के संयोजन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया
--तक्षशिला पब्लिक स्कूल के बच्चों ने पीएम मोदी के परीक्षा पर चर्चा लाइव कार्यक्रम को देखा
- शाहजहांपुर। पीएम मोदी द्वारा ताल कटोरा स्टेडियम में बच्चों से परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम किया। जिसका सीधा प्रसारण तक्षशिला पब्लिक स्कूल में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद अरुण सागर ने भी बच्चों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने बच्चों से कहा कि खूब पढ़ो आगे बढ़ो, आप सब देश का भविष्य हो, परीक्षा में बिना किसी तनाव के साथ जाओ। वही महानगर अध्यक्ष ने बच्चों से कहा कि आप लोग मन लगाकर पढ़े जिससे सभी का भविष्य उज्वल बने।
कार्यक्रम का संचालन 10वी की छात्रा आद्यया शुक्ला ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने की। कार्यक्रम संयोजन महानगर उपाध्यक्ष राजकमल वाजपेयी की देखरेख में सम्पन्न हुआ। इस दौरान जितेंद्र वर्मा, सुनील सैनी, मुकेश राठौर, रमेश यादव, त्रिवेंद्र सिंह, सारंग मिश्रा सहित स्कूल का स्टाफ व बच्चे मौजूद रहे।