Type Here to Get Search Results !

नव सृजित कलान तहसील में फैली अवव्यस्थाओं को लेकर दिया ज्ञापन

  • शाहजहापुर। बार एसोसिएशन कलान तहसील का एक प्रतिनिधि मण्डल बार कलान के महामंत्री ओम शरण यादव के नेतृत्व में जिला अधिकारी उमेश प्रताप सिंह एवं क्षेत्रीय विधायक हरी प्रकाश वर्मा से मिला और अपना मांग पत्र सौंपा। जिसमें कहा गया कि नवसृजित तहसील कलान को अस्तित्व में आए 5 वर्ष से अधिक समय बीत गया है। अभी तक सब रजिस्टार ऑफिस का पोर्टल सृजित नहीं किया गया और ना ही निबंधन कार्य संचालित किया।

 जब सब रजिस्टार कलान की नियुक्ति विभाग द्वारा कर दी गई है। एवं समस्त औपचारिकताएं पूर्ण होने के उपरांत भी तहसील परिसर कलान में रजिस्ट्रीर कार्यालय का संचालन जिलाधिकारी के पटल पर लंबित है। जिससे क्षेत्रीय जनता अधिवक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तहसील अभिलेखागार में तहसील कलान से संबंधित 112 ग्रामों की खसरा खतौनी एवं संबंधित न्यायालय के नामांतरण रजिस्टर उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। मुहाफिज खाना शाहजहांपुर से वंचित पत्रावली या बार-बार मांग पत्र भेजे जाने पर भी प्रभारी अधिकारी द्वारा नियत तिथि पर नहीं भेजी जाती हैं। तहसील कलान में तहसीलदार न्यायालय में दाखिल खारिज की पत्रा वालियां का निस्तारण निर्धारित समय में नहीं किया जाता है। उन्हें अकारण ही निरस्त कर दिया जाता है। उनका मेरिट के आधार पर नामांतरण किया जाना नितांत आवश्यक है। तहसील परिसर कलान में वृक्षारोपण प्याऊ जल व्यवस्था परिसर में जलभराव की समस्या के साथ तहसील परिसर में अधिवक्ताओं के शौचालय की व्यवस्था की जाए। तहसील में क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी की नियुक्त किया जाना नितांत आवश्यक है। तहसील परिसर में मांगों का निस्तारण एवं न्यायालय सभागार में सभी प्रकार के फर्नीचर की व्यवस्था किया जाना अत्यंत आवश्यक है। इस मौके पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव, नरेंद्र यादव, सुधाकर यादव, अनिल कुमार यादव, अनुप्रिया, अमित कुमार यादव, कुंवर मुनीश सिंह परिहार (एड.) ने सभी कलान के पदाधिकारियों को जिला अधिकारी एवं क्षेत्रीय विधायक हरी वर्मा से मिलवाया। विवेक यादव , अनूप मौर्या, अमित कुमार, उमेश सिंह भदौरिया, जसवीर सिंह राठौर, मुनेंद्र सिंह, रवि प्रताप सिंह राठौर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies