Type Here to Get Search Results !

पिता ही निकला अपनी पुत्री का कातिल


 -थाना सिंधौली पुलिस ने युवती की हत्या का किया खुलासा

  • शाहजहांपुर। युवती अर्चना पुत्री सुखलाल नि. शिवनगर थाना सिंधौली  का शव ग्राम दिउरिया कल्याणपुर के पानी के तालाब से बरामद किया गया था। इस सम्बन्ध मे थाना सिंधौली पर युवती के पिता सुखलाल की तहरीर के आधार पर अज्ञात मुकदमा पंजीकृत कराया था। 

पुलिस ने गहनता से विवेचना व तथ्यों व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर थाना सिंधौली पुलिस टीम ने मृतका के पिता सुखलाल को गिरफ्तार किया तथा उसकी निशानदेही पर घर के पास से हत्या मे प्रयुक्त ईंटा की बरामदगी की। मृतिका के पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री अर्चना का अवनीश उर्फ मटरू से प्रेम प्रसंग था। 10 जनवरी को मटरू के साथ गन्ने के खेत मे देखा तो उसे पकडकर ले आया था। 21 जनवरी को जब उसकी पत्नी और दोनो बहुऐं बाहर गयी हुयी थीं घर पर सिर्फ वह और अर्चना थी तब उसने अर्चना को काफी समझाने का प्रयास किया। परन्तु वह नही मानी और लड़ने झगड़ने लगी। इसलिये अपने घर परिवार की इज्जत  बचाने के लिये पास मे पडा ईटा उठाकर अर्चना के सिर पर मार दिया। जिससे वह वही गिर गयी और मुझे लगा वह मर गयी है। रात होने का इन्तजार किया और करीब 11.00 बजे रात में जब पूरा  गांव सो गया तब उसका हाथ पैर उसके दुपट्टे से बाँधा उसका बस्ता कापी किताब और अर्चना की लाश को एक चादर मे बाँधा और उसकी ही साईकिल के पीछे कैरियर पर बाँधकर रखा और अकेले जाकर दिऊरिया कल्यानपुर के तालाब में अपनी अर्चना की लाश, कपडे, स्कूल बैंग और साईकिल सहित डाल दिया और वापस आ गया। आरोपी ने बताया उसने अपने मन मे पहले ही तय कर लिया था कि अगर अर्चना ने बात नही मानी तो उसकी हत्या कर दूंगा। इसी कारण उसे घऱ से निकलने नही दिया उसका फोन बन्द करके फेंक दिया था। तथा 15 जनवरी को चौकी कोरोकुईयाँ और थाना सिंधौली पर जाकर अर्चना की गुमशुदगी के बारे मे बताया था। जब उन्होने प्रार्थना पत्र लिखाकर लाने को कहा तो मै बिना प्रार्थना पत्र दिये वापस घर आ गया था । यह मैने इसलिये किया कि अगर अर्चना की हत्या हुयी और मैने उसे छिपाया और बाद मे उसकी लाश मिलेगी तो पुलिस हमसे सवाल जवाब करेगी इसलिये मैने उसके गायब होने की मौखिक सूचना उसके जिन्दा रहते ही दे दी थी। अर्चना को मारने के बाद तालाब मे उसकी लाश, साईकिल और सामान इतना अन्दर डाला था कि कोई भी चीज बाहर दिखाई न दे लेकिन पता नही कैसे साईकिल दिखने लगी उसके बाद अर्चना की लाश और सारी चींजे बाहर निकाली गयी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies