Type Here to Get Search Results !

एस एस कॉलेज में लिफ्ट का हुआ शुभारंभ


  •  शाहजहांपुर। स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय के परिसर में विगत गुरुवार को लिफ्ट सुविधा का शुभारंभ हो गया। इसी के साथ एसएस कॉलेज लिफ्ट सुविधा देने वाला रुहेलखंड विश्वविद्यालय का प्रथम महाविद्यालय बन गया है। लिफ्ट का शुभारंभ मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता चिन्मयानंद ने फीता काटकर किया।

 महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार आजाद ने नारियल फोड़कर लिफ्ट के शुभारंभ में सहयोग किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के संरक्षक स्वामी चिन्मयानंद ने कहा कि महाविद्यालय सदैव विद्यार्थियों की सुविधा एवं शिक्षा हेतु पूर्णतया तत्पर रहता है। महाविद्यालय परिसर में लिफ्ट की सुविधा शारीरिक रूप से अक्षम एवं विकलांग विद्यार्थियों के लिए किया गया एक महत्वपूर्ण प्रयास है। प्राचार्य डॉ. आर के आजाद ने कहा कि परीक्षा के समय में अनेक विद्यार्थियों को ऊपरी तल पर जाने में समस्या होती है। लिफ्ट सुविधा के माध्यम से इसका समाधान कर लिया गया है। उपप्राचार्य डॉ. अनुराग अग्रवाल ने कहा कि लिफ्ट की व्यवस्था हो जाने से महाविद्यालय परिसर तकनीकी रूप से स्मार्ट परिसरों की श्रेणी में आ गया है। इस अवसर पर डॉ. प्रभात शुक्ला, डॉ. आलोक सिंह, एसपी डबराल, चंद्रभान त्रिपाठी, कमलेश चंद्र त्रिवेदी सहित सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies