- अल्हागंज। तहसील जलालाबाद अंतर्गत अल्हागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को इलाज तो मुफ्त मिलता है लेकिन पीने के लिए पानी खरीदना ही पड़ता है। यदि आप भी सीएचसी में इलाज कराने जा रहे हैं तो अपने साथ पानी की बोतल लेकर जाएं, या फिर खरीद कर पीने की व्यवस्था कर लें। क्योंकि अस्पताल में पानी की कोई व्यवस्था नहीं है।
लंबे समय से है खराब
यहां लगा सरकारी हैंडपंप सफेद हाथी साबित हो रहा है। एक बार खराब हुए तो दोबारा किसी ने बनवाने की जहमत नहीं उठाई। आने वाले मरीजों को पानी की पूर्ति के लिए यहां कोई व्यवस्था नहीं है। यहां कोई फ्रीजर की भी कोई व्यवस्था नहीं है आए हुए मरीजों को दुकान से बोतल खरीद कर पानी पीना पड़ता है। तथा रात में डिलवरी के लिए लाई गयी महिलाओ के साथ आने बाले लोग अस्पताल परिसर के बाहर पीने के लिए पानी तलाशते रहते है।
ओवरहेड वाटरटैंक बर्षों से खराब
अस्पताल के प्रांगण में इण्डिया मार्क हैण्डपम्प के साथ साथ जलापूर्ति के लिए यहां ओवरहेड वाटरटैंक भी है। जो बर्षों से खराब पडा है वहीं उसकी टोटियाँ पूरे अस्पताल में कहीं नजर नहीं आती हैं। वाटरटैंक में लगे पाईप जीने की छडी बंदरों ने तोड दी। अब टैंक केबल वर्षों से शोपीस बना हुआ है। नगर पंचायत द्वारा यहां आज तक कोई भी पानी की व्यवस्था नहीं की गयी नेताओं ने भी इस और.कोई ध्यान नहीं दिया। भीषण गर्मी मे पानी के लिए अस्पताल प्रांगण पानी की कोई व्यवस्था नहीं है।
कई बार शिकायत के बाद भी नहीं हुई मरीजों के लिए पानी की सुविधा-शिवकिशोर प्रजापति
कस्बें के समाजसेवी शिव किशोर प्रजापति ने बताया कि अस्पताल परिसर के अंदर पीने के पानी के लिए कोई व्यवस्था नहीं है अस्पताल परिसर के अंदर लगे हैंडपंप और औबरटैंक खराब है। कई बार इसकी शिकायत की गई लेकिन अभी तक सुधार नहीं किया गया। क्षेत्र से आने बाले मरीजो को खासकर छोटे बच्चों को पानी के लिए परेशानियों का सामना करना पडता है।