- शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी ने नगर निगम शाहजहाँपुर के निर्माणधीन भवन का औचक निरीक्षण किया तथा निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पाये जाने पर कार्यदायी सीएण्डडीएस के अभियन्ता रघुवन्श राम को कड़ी फटकार लगाते हुये तत्काल मेन पावर बढ़ाकर कार्य को दु्रत गति से करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने मुख्य रोड से निर्माणाधीन भवन तक पहुचने के लिये उचित रास्ता न होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा तत्काल सर्विस रोड का निर्माण करने एवं सम्पूर्ण परिसर की बाउंड्रीवाल बनाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन भवन के ओवर हेड टैंक, बाउंड्रीवाल, सर्विस रोड विकसित करने तथा निर्माणाधीन स्थल को समतल करने को निर्देशित किया उनहोने बताया कि 11 जून को मुख्य सचिव उ.प्र. का जनपद मे आगमन है। इस दृष्टि से कार्य में तेजी लाते हुये समयबद्ध निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने उपस्थित मुख्य अभियन्ता को प्रतिदिन 200 मजदूर लगाकर 3 शिफ्टो में कार्य करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा तथा कार्यदायी सीएण्डडीएस के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।