---- मोटरसाइकिल चुरा ले गए चोर---
- अल्हागंज। क्षेत्र के गांव मऊ शाहजहांपुर में मंगलवार को जिंद पीर रौशन मियां बाबा के मजार पर सालाना उर्स मेला अपने रंग में रंग गया अकीदतमंदों की भीड़ उर्स मेले में उमड़ पड़ी। न कोई हिंदू था, न मुस्लिम हर कोई बाबा के मजार पर चादर लेकर पहुंच रहे थे। चादर पेश करने के बाद बाबा के अस्ताने को चूम कर यही फरियाद कर रहे थे कि मेरी भी मुराद पूरी कर दो। इससे बाबा का अस्ताना रंग-बिरंगी चादरों से पट गया।
कव्वालों ने बाबा की शान में नज्म पेश किए। तमाम नबियों में सबसे अफजल है रुतबा मेरे नबी का, जमीन से लेकर आसमान तक है चर्चा मेरे नबी का। इसे सुनकर लगे पांडाल में लोग झूमने पर मजबूर थे। कमेटी की तरफ से व्यव्स्थापकों की उचित व्यवस्था थी।मुल्क एंव समाज की प्रगति एंव खुशहाली तथा अमन की दुआए मांगी गयी। दरगाह परिसर में उर्स के मौके पर रंग विरंगी सजावट एंव रोशनी की गयी थी। एक दिवसीय लगने बाले उर्स मे दिन से ही भीड उमडनी शुरु हो गयी थी। जैसे जैसे शाम ढलती जा रही थी। वैसे वैसे भीड भी बड रही थी। आसपास के जनपदों के अलावा दूर दूर से ट्रेक्टर बसे टेम्पू सहित तमाम वाहनों से बाबा के दिवाने आ रहे थे। कोविड की वजह से तीन साल बाद उर्स की खबर से भागे चले आ रहे थे। उर्स मे तमाम तरह के झूले व दुकानों मे भयंकर भीड लगी थी। हलुआ पराठे की दुकानों पर भी जमकर भीड हुई।
उर्स से मोटरसाइकिल चुरा ले गए चोर
पुलिस को दी गयी तहरीर में मोहल्ला पीरगंज निवासी रहीमुद्दीन पुत्र जाहर अली ने बताया कि वह मोटरसाइकिल हीरो HF डीलक्स UP27AD3524 से मऊ शाहजहांपुर गांव मे लगा उर्स देखने गया था। जहां से अज्ञात चोर उसकी मोटरसाइकिल को चुरा ले गये।