- शाहजहांपुर। नगर आयुक्त संतोश कुमार शर्मा ने डूडा विभाग के अधिकारियों, कमर्चारियों एवं बैंक प्रबन्धकों के साथ क्लेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक ली। समीक्षा बैठक में नगर आयुक्त ने भारत सरकार द्वारा संचालित पीएम स्वनिधि योजना के अन्तगर्त ठेला, रेहड़ी, पटरी वाले एवं फल विक्रेताओं व पथ विके्रताओं को उपलब्ध कराये जाने वाले प्रथम ऋण के रुप में 10 हजार, द्वितीय ऋण के रुप में 20 हजार एवं तृतीय ऋण के रुप में 50 हजार की धनराषि के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक कर जानकारी ली।
समीक्षा बैठक में नगर आयुक्त द्वारा डूडा विभाग के अधिकारियों, कमर्चारियों को निदेर्षित किया गया कि पीएम स्वनिधि योजना के अन्तगर्त नगर क्षेत्र में पात्र लोगों को प्राथमिकता के आधार पर ऋण की धनराषि उपलब्ध करायें, जिससे पथ विक्रेता अपने कार्य क्षेत्र में अच्छा व्यवसाय कर आत्मनिभर्र बन सकें। इसके साथ ही समीक्षा बैठक में उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इण्डिया एवं एच.डी.एफ.सी. बैंक के प्रबंन्धकों द्वारा पथ विके्रताओं को क्यू.आर. कोड न दिये जाने पर नाराजगी व्यक्त की, तथा बैंक प्रबन्धकों को निदेर्षित किया कि पथ विके्रताओं को 03 दिवस में प्राथमिकता के आधार पर क्यू.आर. कोड उपलब्ध करायें और द्वितीय ऋण स्वीकृत कर तत्काल वितरित किया जायें। समीक्षा बैठक में परियोजना अधिकारी डूडा अतुल कुमार पाठक, लीड बैंक प्रबंन्धक वैभव पाल, सहायक परियोजना अधिकारी राकेष कुमार वर्मा, शहर मिषन प्रबंन्धक दीपक सिंह एवं प्रभाकर मिश्रा, सामुदायिक आयोजक दीपक प्रजापति, षिवा सक्सेना एवं समस्त बैंकों के प्रबंन्धक उपस्थित रहें।