--डीएम ने भवनों की अग्निशमन व्यवस्था जांचने के लिए पांच लोगों की कमेटी गठित की
- शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कामर्शियल (मल्टीप्लेक्स) जैसे बृहद एवं महत्वपूर्ण भवनों के निर्माण हेतु मानचित्रों पर अग्निशमन प्रमाण पत्र प्रदान किये जाने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। ऐसे भवनों के नक्शे पर अग्निशमन विभाग द्वारा अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी करने हेतु जिलाधिकारी ने एक कमेटी गठन का आदेश 6 मई 2022 को बनाया था। जिसमे उपनिदेशक फायर सर्विस, प्रभारी उपनिदेशक फायर सर्विस बरेली परिक्षेत्र, नगर मजिस्ट्रेट, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, अग्निशमन अधिकारी कमेटी में शामिल किए गए है।
जो बड़े भवनों होटल, मॉल, स्कूल, अस्पताल आदि की अग्निशमन व्यवस्था की जांच पड़ताल करेंगे। बैठक में ग्राम मौजमपुर नेशनल हाईवे 24 पर बीडीएस मॉल कम मल्टीप्लेक्स व्यावसायिक भवन हेतु प्रोविजनल अग्निशमन प्रमाणपत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन किया गया था। जिस पर विचार किया गया। जिसका बैठक में साइट प्लान देखा गया लेकिन नक्शों में कुछ अंतर होने के कारण संबंधित को 20 जून को पूरे भवन के नक्शे को डाइमेंशन डिसप्ले, त्रिविमीय प्रदर्शन दिखाने को कहा गया तथा इंजीनियर को मौके पर नक्शे व वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। वही जिलाधिकारी ने सभी बडे भवनों, हॉटेल, स्कूल इत्यादि की अग्निशमन व्यवस्था को भी जांचने के निर्देश दिए।