--प्रधान ने विकास कार्य में बाधा डालने एवं नाले की जमीन पाटकर मकान बनाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की
- शाहजहांपुर। विकासखंड जलालाबाद की ग्राम पंचायत अब्दालपुर अलबेला में चुनावी रंजिश के चलते प्रधान और विपक्षी पार्टी के बीच मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मंगलवार को प्रधान के खिलाफ विपक्षी लोगों ने ट्राली ट्रैक्टर से आकर क्षेत्रीय विधायक हरि प्रकाश वर्मा को प्रधान पर विभिन्न आरोप लगाते हुए ज्ञापन दिया था। आज बुधवार को ग्राम प्रधान सावित्री देवी व उनके पति राजेश कुशवाहा गांव से सैकड़ों लोगों की भीड़ लेकर तहसील पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय के समक्ष जमकर प्रदर्शन करते हुए ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न करने वाले भू माफियाओं के खिलाफ ज्ञापन देते जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि गांव की नालियों का पानी लगभग 20 वर्षों से ग्राम समाज की तालाब में जा रहा था। परंतु गांव के ही भू माफियाओं ने नाला की जमीन को समतल करके अपने खेतों में जोत लिया और मकान बना लिए। जिस कारण सभी ग्राम वासियों का पानी नहीं निकल पा रहा और रास्ते में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है। संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका बनी हुई है। नाली के पानी को लेकर आए दिन झगड़े फसाद होते रहते हैं। दबंग भूमाफिया पानी के निकास में सरकारी राजस्व टीम का विरोध करते हैं और गरीबों को प्रताड़ित करते हैं। ग्राम पंचायत के कराए जा रहे विकास कार्यों को भी दबंग भूमाफिया लगातार प्रभावित कर रहे हैं। इन भूमाफियाओं ने तालाब की भूमि के निजी पट्टे करा लिए जो नियम के विरुद्ध हैं। ग्राम वासियों ने ग्राम के नाला की नाप राजस्व टीम द्वारा तीन बार कराई गई और खुदाई का कार्य शुरू कराया गया लेकिन भू माफियाओं ने बार-बार नाप को गलत साबित कर काम को रुकवा दिया। ग्रामीणों ने मांग की है कि तालाब की भूमि को खाली कराकर गांव का पानी नाले के माध्यम से तालाब तक पहुंचाए जाए। ग्रामीणों ने न्याय की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रदर्शन करने वालों में ग्राम प्रधान सावित्री देवी, ग्राम प्रधान पति राजेश कुशवाहा, रामराज, कल्लू, वीरेंद्र सिंह, प्रेमपाल, राजू, अभिषेक, बाबूराम, वेद राम, बुध पाल, गेंदालाल, राममूर्ति, सरदार सिंह, पंकज, शिवसागर, आदिल मदन पाल सहित पुरुष व महिलाएं शामिल रही।