--किये जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में कोई समझौता ना किया जाए
- शाहजहांपुर। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में किए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए कि किए जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में कोई भी समझौता ना किया जाए।
निर्माण कार्य में प्रयोग की जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। निर्माण कार्य में प्रयोग की जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता मे किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जनपद में चल रहे निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। पॉलिटेक्निक छात्र-छात्रावास के निर्माणाधीन कार्य को लेकर उन्होंने कहा कि एक हफ्ते में छत डालने के कार्य को पूर्ण किया जाए। निर्माणाधीन जल निगम, आईटीआई के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। जलालाबाद, खुटार तथा ददरौल में निर्माण किए जा रहे हैं। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के निर्माण कार्य को पूर्ण करने हेतु संस्था द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि 4 महीने में कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। जनपद मे कन्नौत नदी ,हनुमत धाम पर किए जा रहे कार्य को लेकर लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड द्वारा अवगत कराया गया कि निर्माण हेतु धनराशि की डिमांड की गई है जोकि 10 दिन में प्राप्त हो जाएगी। जिस हेतु जिलाधिकारी ने आदेश दिया कि जिन कार्य हेतु धनराशि प्राप्त नहीं हुई है वह विभाग डी यू पत्र लिख कर धनराशि डिमांड करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम सेवक द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसपी गौतम, अपर सांख्यिकी अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।