-सर्व समाज जन कल्याण समिति ने डीएम से की शिकायत
- शाहजहाँपुर। सर्व समाज जन कल्याण समिति ने डीएम को दिए शिकायती पत्र में बताया कि नगर निगम के खिरनीबाग मोहल्ले में राजकीय इंटर कॉलेज के क्रीड़ा स्थल पर नियमों के विरुद्ध मेला प्रदर्शनी लगाई गई है। जो शासनादेश स. 1397/1996 व 3915/2002 खेल निदेशालय द्वारा प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया था प्रदेश के किसी भी क्रीड़ा स्थल एवं स्कूलों के खेल मैदान किसी हाल में खेल आयोजन के अतिरिक्त अन्य कार्यक्रम न कराये जाए। लेकिन खिरनीबाग मैदान में लगी मेला प्रदर्शनी शासनादेश की अवहेलना कर जीआईसी के प्रधानाचार्य द्वारा शुल्क लेकर आयोजनकर्ता को मेला प्रदर्शनी की अनुमति दे दी गई।
वही शिकायत कर्ता ने कहा कि मेला स्थल पर प्रवेश व निकासी के लिए एक ही गेट बनाया गया है जिससे आम जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। वही एक गेट होने के कारण महिलाओं व युवतियों को भीड़भाड़ में घुसने को मजबूर किया जा रहा है। जिससे उनकी सुरक्षा व्यवस्था पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है। मेला प्रदर्शनी में अग्नि शमन विभाग द्वारा जारी गाइडलाइंस का भी पालन नही किया जा रहा है। जिससे कभी भी जनहानि की संभावना से इंकार नही किया जा सकता है। शिकायत कर्ता ने जिलाधिकारी से मेला प्रदर्शनी की अनुमति निरस्त किये जाने की मांग की है। शिकायत पत्र पर सन्नी राठौर, शाहनवाज अंसारी, शशांक शेखर एडवोकेट के हस्ताक्षर थे।