--चोरी की घटना पाश कॉलोनी वृंदावन गार्डन में चोरों ने घटना को दिया अंजाम
- शाहजहांपुर। चौक कोतवाली इलाके की पाश कालोनी वृंदावन गार्डन में चोरों ने अध्यापक दंपति के घर का ताला तोड़कर लाखों का माल चोरी कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में पूछताछ की। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। तहरीर पुलिस को दे दी गई है।
अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। जलालाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला खेड़ा निवासी अंकुर वाजपेयी और उनकी पत्नी आकांक्षा शुक्ला जलालाबाद में परिषदीय विद्यालय में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। वर्तमान में दोनों पति पत्नी चौक कोतवाली इलाके की वृंदावन गार्डन कॉलोनी में रह रहे हैं। मंगलवार को अंकुर और आकांक्षा विद्यालय गए हुए थे। दोपहर दो बजे जब लौट कर आए तो देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा पड़ा था। अंदर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था। चोर सोने की 11 अंगूठियां, छह लेडीज अंगूठी, दो सोने के हार, दो सोने के सिक्के, आठ जोड़ी चांदी की पायल, दो मांग वेदा समेत करीब पांच का माल चुरा ले गए। सूचना पर अजीजगंज चौकी प्रभारी संतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर आ गए। उन्होंने घटना के संबंध में अंकुर और उनकी पत्नी आकांक्षा से पूछताछ की। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी। घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गई है। अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।