--राष्ट्रीय सोशल मीडिया ने अधिकारियों से की शिकायत--
- अल्हागंज। कस्बें के डाकघर में आठ दिन से स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री पत्र भेजने की व्यवस्था ठप्प पड़ी हैं। जिसके कारण लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। लोगों को फर्रूखाबाद व जलालाबाद या अन्य पडोसी जनपद के डाक घरो में रजिस्ट्री कराने की दौड़ लगानी पड़ रही है। 22 रुपये की रजिस्ट्री के लिए 100 रूपये का किराया और दिन खराब करना पड रहा है।
कस्बें में अधुई मोहल्ले की गली पर उप डाकघर संचालित हैं। इन दिनों डाकघर में रजिस्ट्री भेजने की व्यवस्था ठप्प होने के कारण लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। हैं। लोगों को रजिस्ट्री करने के लिए या तो पडोसी जनपद फर्रुखाबाद या फिर तहसील जलालाबाद के उप डाक घर जाना पड़ता है। जिसके कारण लोगों का समय व पैसा दोनों ज्यादा खर्च हो रहा तथा परेशानी अलग हो रही है। कस्बें के उपडाकघर पर आने वाले लोगों ने बताया कि स्पीड पोस्ट रजिस्ट्री पार्सल आदि पिछले आठ दिनों से न होने के चलते क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। जबकि पोस्ट मास्टर का कहना है कि सर्वर में खराबी आ जाने के कारण रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। इसको जल्द से जल्द ठीक करवाकर पोस्ट सेवा चालू कराई जाएगी। लेकिन यह बाते बताते बताते आठ दिन बीत चुके है राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ के पदाधिकारियों ने शिकायत कर जल्द. रजिस्ट्री चालू करवाने की अपील की है। जिससे क्षेत्रीय लोगो की परेशानी दूर हो सके।