Type Here to Get Search Results !

डिप्टी सीएम को एन.एस.एम.ए ने सौंपा मांगों का ज्ञापन


 -जलालाबाद केंद्र से अलग किया जाए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अल्हागंज--

  • शाहजहांपुर। राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ के पदाधिकारियों ने मांगों का ज्ञापन रविवार को डिप्टी सीएम  बृजेश पाठक को सौंपा।


संघ के अध्यक्ष अमित वाजपेयी पदाधिकारियों के साथ रविवार को चिकित्सा शिक्षा,चिकित्सा एंव स्वास्थय,परिवार कल्याण तथा मातृ एंव शिशु कल्याण विभाग उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के आवास पर शिष्टाचार भेंट कर उन्हें भगवान परशुराम जी की प्रतिमा व सम्मान पत्र भेंटकर उन्हें बधाई दी। जिसके बाद पदाधिकारियों के साथ ज्ञापन के जरिए  उन्हें अवगत कराया कि अल्हागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कहने को तो सीएचसी है लेकिन यहां सुविधाएं पीएचसी से भी बैकार है। जिसका मुख्य कारण अल्हागंज सीएचसी को जलालाबाद केंद्र से अटैच होना है। जबकि कागजों पर अल्हागंज केंद्र अलग चढा हुआ है। इसलिए केंद्र को मिलने बाली सुविधाएं जलालाबाद तक आकर दम तोड देती है। जिसके परिणामस्वरूप इस केंद्र पर आज तक जनरेटर की व्यवस्था नहीं की जा सकी लाइट जाने के बाद यहां अधेरा छाया रहता है। महिलाओं की डिलिवरी भी लाइट जाने के बाद अधेरे में होती है। इनवर्टर की भी सुविधा नहीं की गयी। केंद्र पर एम्बुलेंस एक खराब पडी है। दूसरी भी पुरानी होने से दिक्कत रहती है। केंद्र पर महिला डाक्टर की तैनाती न होने के कारण क्षेत्र से रौजाना आने बाली महिलाओ का इलाज सही नहीं हो पाता है। इसलिए उन्हें पडोसी जनपद फर्रुखाबाद इलाज कराने जाना पडता है। केंद्र प्रागंण के सभी नल वर्षों से खराब पडे है। फ्रीजर भी नहीं लगा है। प्रागण मे लगी टंकी भी खराब पडी है। मरीजों को पानी बाहर से लाने जाना पडता है। इसलिए इस केंद्र की दबाई भी उचित नहीं मिल पा रही है। सामुदायिक केंद्र अल्हागंज पर मरीजों को मिलने बाली तमाम सुविधाएं जलालाबाद केंद्र पर ही दम तोड देती है। इसलिए पदाधिकारी ने कागजों पर अलग चल रहा सामुदायिक केंद्र अल्हागंज को जलालाबाद केंद्र से अलग करने की मांग की जिससे मरीजों को सुविधाएं सीधे मिल सके। साथ ही यह भी बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा एक गरीब महिला की जमीन दबंगो से मुक्त नहीं कराई जा रही है। आनलाइन से लेकर हाफलाइन तक पचासों प्रार्थना पत्र दिये गये इसके बाद भी लेखपाल द्वारा कब्जा मुक्त नहीं कियि गया। एसोशिएशन ने महिला की जमीन को दबंगो से कब्जा मुक्त कराने का अनुरोध किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष विजय सिंह,प्रदेश महासचिव श्याम सुंदर शुक्ला,प्रदेश संगठन मंत्री बृजविहारी दुबे, नाजिम शाह, जिलाध्यक्ष मोहम्मद आली, प्रदीप वर्मा, जिलाध्यक्ष अवधेश यादव आदि मौजूद रहे।










Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C