Type Here to Get Search Results !





 




स्पीकर की संख्या कम करते हुए धर्मस्थलों तक सीमित रखे स्पीकर की आवाज

--डीएम-एसपी ने की सभी धर्मगुरुओं संग बैठक

--ध्वनि प्रदूषण कम करने को लेकर हुआ मंथन


  • शाहजहाँपुर। पुलिस लाइन सभागार में आगामी त्योहारों ईद-उल-फितर व अक्षय तृतीया के दृष्टिगत बुधवार को जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक एस. आनंद की अध्यक्षता में ज़िला शांति समिति की बैठक हुई। सभी धर्मों के संभ्रांत नागरिक व धर्मगुरुओं संग हुई बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि न्यायालय व शासन की मंशा के क्रम में धर्मस्थलों पर माइक की संख्या कम करते हुए उसकी आवाज धर्मस्थलों तक सीमित रहे। परिसर के बाहर ना जाए। उन्होने कहा कि कोई नई परंपरा नहीं शुरू की जाएगी। किसी भी प्रकार के जुलूस या धार्मिक आयोजन के लिए संबंधित क्षेत्र के एसडीएम से अनुमति लेनी होगी। 

जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि हमें त्योहारों के लिए अच्छा माहौल बनाना है, जिससे सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर शांतिपूर्वक अपने-अपने त्यौहारों को मना सकें। बिना अनुमति कोई भी जुलूस, जलसा नहीं निकलेगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी भी धार्मिक स्थल पर नए लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति नहीं होगी तथा जो पहले से लाउडस्पीकर लगाए गए उनकी संख्या कम करते हुए आवाज परिसर के अंदर तक ही सीमित रहेगी। सोशल मीडिया पर फैलने वाले अफवाहों से सजग रहने एवं अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर अपने क्षेत्र के लोगों को भी सजग रखने को कहा। जो भी सरकार के नियम कानून है वह सभी के लिए हैं। एक अच्छे नागरिक होने के नाते सबको इसका पालन करना चाहिए। प्रशासन जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है। अगर कहीं से किसी प्रकार की समस्या आती है तो तत्काल उच्च अधिकारियों को सूचित करें।जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित सभी लोगों को आगामी त्योहारों की शुभकामनाएं देते हुए शांति समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया कि जो भी समस्याएं हैं, उनका त्यौहार के पहले ही यथासंभव समाधान कर लिया जाएगा।बैठक में मौजूद सभी धर्माे के धर्मगुरुओं व गणमान्य नागरिकों ने आश्वस्त किया कि प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों व नियमों का अनुपालन किया जाएगा। बैठक में एडीएम प्रशासन  रामसेवक द्विवेदी, अपर नगर आयुक्त रश्मि, सीओ सिटी सरवणन टी, एएसपी व एसपी सिटी तथा बड़ी संख्या में सभी धर्मों व  समाज के गणमान्य नागरिक व धर्मगुरु मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C