--जो ब्यक्ति भारत मे 7 साल से आये नही उनके खिलाफ गम्भीर धाराओं में लिखा मुकदमा
--पीड़ित विदेश से प्रमाण पत्र भेजकर अपनी बेगुनाही का दे रहे प्रमाण
- शाहजहाँपुर। कांट पुलिस ने भू माफियाओं की तहरीर पर पीड़ित और उसके तीन बेटों के खिलाफ मारपीट समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करा दी। पीड़ित के दो बेटे विदेश और एक बेटा गुड़गांव में नौकरी करते हैं। पीड़ित के अनुसार उनके बेटे 7 सालों से भारत नहीं आये है तो फिर पुलिस ने कैसे रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं पीड़ित के बेटों ने विदेश में अधिकारियों से प्रमाण पत्र लिखवाकर अधिकारियों को भेजने के साथ ही विदेश मंत्री को भी फैक्स के माध्यम से भेजकर विदेश में रहने का सबूत भेजा है। पीड़ित को परेशान करने के लिए सुखबीर सिंह ने कोर्ट के आदेश पर नवंबर 2021 में पीड़ित रियासत उल्ला खां बड़े पुत्र इमरान उल्ला खां जो गुड़गांव में रहकर मलटीनेशल कंपनी में जॉब करते हैं। एक बेटा कामरान जो रोमानिया तथा तीसरा बेटा माल्दोवा में रहकर नौकरी करते है। जो पिछले लगभग 7 सालों से भारत नही आये है।
कांट पुलिस ने इस सभी के खिलाफ मारपीट समेत कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। उसके बाद से बूढ़े पिता न्याय पाने के अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं। उन्होंने इससे पहले बरेली जोन में रहे एडीजी अविनाश चंद्र को भी पत्र लिखकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर चुके हैं। लेकिन अभी तक उनको कहीं से कोई राहत नहीं मिली है। वही पीड़ित रियासत उल्ला खां ने बताया कि जिस जमीन मामले में उनके रिश्तेदार अब्दुल मुवीन खां अपने जीवित होने का प्रमाण कोर्ट में दे चुके है एवं पुलिस ने जमीन बेचने बाले जालसाजों को जेल भेजने के साथ उनपर चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। फिर भी कांट पुलिस ने विदेश में नौकरी कर रहे उनके बेटों के खिलाफ 420 का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
!!कांट इंस्पेक्टर ने जांच पड़ताल किये बिना थाने में बैठकर दर्ज कर लिया मुकदमा!!
पीड़ित रियासत उल्ला खां ने बताया कि उनकी पत्नी के भाई अब्दुल मुवीन खां के नाम कांट क्षेत्र में लगभग 85 बीघा जमीन है उसकी पॉवर ऑफ अटार्नी उनके नाम दर्ज है। अब्दुल मुवीन 1955 में अमेरिका चले गए थे। लेकिन जालसाजों ने अब्दुल मुवीन खां को मृत दर्शाकर फर्जी रिश्तेदार बनकर जमीन की रजिस्ट्री कर दी थी। उस मामले में 2015 में पुलिस ने जमीन बेचने बालों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करते हुए उन्हें जेल भेज दिया था। इसके अतिरिक्त अब्दुल मुवीन खां 2015 में शाहजहाँपुर आकर जज के समक्ष प्रस्तुत होजर अपने जीवित होने का प्रमाण दे चुके है लेकिन कांट पुलिस कोर्ट व अपने ही विभाग द्वारा लगाई गई चार्जशीट को दरकिनार करते हुए आरोपियों की ओर से पीड़ित व उनके बेटों के खिलाफ 420 व घर मे घुस कर मारपीट करने का मुकदमा नवम्बर 2021 में दर्ज कर लिया। जबकि पीड़ित के बेटे लगभग 7 सालों से भारत मे आये नही है जिसका प्रमाण व विदेश मंत्रालय सहित पुलिस अधीक्षक को दे चुके है।
कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है पुलिस जांच पड़ताल कर रही है पीड़ित पक्ष थाने आया नही है अगर वो अपना पक्ष रखने आता है तो उसी हिसाब कार्रवाई की जाएगी
मनोज त्यागी प्रभारी निरीक्षक थाना कांट शाहजहाँपुर