--बेहटी व चौडेरा ग्राम पंचायत के तालाबों को रिलायंस पॉवर प्लांट ने कर रखा अधिग्रहण
- शाहजहाँपुर। उत्तर प्रदेश सरकार ने तालाबों को जीवित करने एवं बर्षा का जल संचय के लिए अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत तालाबों का सुंदरीकरण किया जाएगा। प्रशासन ने जनपद शाहजहाँपुर में भी अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत 78 तालाबों को चिन्हित किया है जिनका सुंदरीकरण किया जाएगा। विकास खण्ड भावलखेड़ा में भी तीन तालाबों को चिन्हित किया गया जो अमृत योजना के अंतर्गत उनका सुंदरीकरण किया जाएगा। अहम बात यह है कि प्रशासन द्वारा जो तीन तालाब चिन्हित किये है वह सभी कब्जे में है।
बाड़ीगांव का एक तालाब जिस पर गांव बालों का कब्जा है। वही चौडेरा ग्राम पंचायत के अंतर्गत हाइवे किनारे एक तालाब को चिन्हित किया गया जो पॉवर प्लांट की बाउंड्री वाल के अंदर स्थित है तथा एक तालाब जो बेहटी ग्राम पंचायत में है उस पर भी पॉवर प्लांट का आधिपत्य है। खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी ने पत्र भेजा था कि चौडेरा, बेहटी एवं बाड़ीगांव स्थित तालाबों में सुंदरीकरण किया जाए। लेकिन तीनों तालाबों पर कब्जा है इसकी सूचना डीएम को भेज दी है। अधिकारियों का जो भी निर्देश प्राप्त होगा उसी आधार पर काम किया जाएगा। इस सम्बंध में जब पॉवर प्लांट के सम्बंधित अधिकारी को फोन मिलाया तो उनका कोई जबाब नही आया।
!!अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत तालाबों का होगा सुंदरीकरण!!
शासन द्वारा बर्षा का जल संचय करने एवं गांवों से खत्म हो चुके तालाबों पोखरों को फिर से जीवित करने के लिए अमृत सरोवर योजना प्रारंभ की गई है। जिसके अंतर्गत सभी जनपदों में खत्म हो चुके तालाबो की खुदाई कराकर उनके किनारे पेड़ पौधे लगाकर उन्हें सुंदर बनाया जाएगा। वही पर गांव बालों के लिए एक सेल्फी पॉइंट व बैठने आदि के लिए बेंच की व्यवस्था की जाएगी। तथा सभी को सुबह शाम वहाँ बैठने एवं टहलने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा। गांवों में स्थित तालाबों को काफी सुंदर बनाया जाएगा।