- शाहजहांपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने आज मोहल्ला गौहरपुर एवं मोहल्ला हुसैनपुरा स्थित वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वैक्सीनेशन की प्रगति धीमी पाई गई। डीपीएम, डीसीपीएम तथा अर्बन हेल्थ को ऑर्डिनेटर के द्वारा कार्य में शिथिलता बरतने तथा शासन के महत्वपूर्ण कार्यों में लापरवाही किए जाने के कारण उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम मोहल्ला गोहरपुरा स्थित वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया निरीक्षण में कुल 3 लोगों का वैक्सीनेशन होने के कारण जिलाधिकारी ने सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए वैक्सीनेशन की गति में तेजी लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा वैक्सीनेशन कार्य में शिथिलता न बरती जाए। इसी क्रम में जिलाधिकारी महोदय ने मोहल्ला हुसैनपुरा स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर किए जा रहे वैक्सीनेशन का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान सभी कर्मचारी मौजूद पाए गए परंतु वैक्सीनेशन की अत्यंत धीमी गति को देखकर जिलाधिकारी ने सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए मौजूद कर्मचारियों से वैक्सीनेशन में तेजी लाने को कहा। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया जाए। वैक्सीनेशन के कार्य में शिथिलता तथा लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान यूनिसेफ की जिला समन्वयक हुदा जहरा, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी, उपस्थित रहे।