--भाई चारे के साथ मनाएं सभी त्योहार : दीपमाला रस्तोगी
- शाहजहाँपुर। स्कूल में ईद-उल-फितर का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम में स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिन्होंने त्योहारों को भाईचारे से मनाने के उद्देश्य से कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य दीपमाला रस्तोगी सहित स्कूल का स्टॉफ मौजूद रहा। शहर के डोरेमोन्स इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने रंग-बिरंगे कागजों से बनाए गए चांद सितारों को प्रस्तुत किया। जिसमें अनुभव मिश्रा, तनिष्का रस्तोगी, कुंज, रियांश, प्रखर, वैष्णवी, अर्जुन, अध्यानश, रेयान, इतिष रस्तोगी , श्रेयांश, शिवाये, सिद्धया, श्रीयांशी, मुकुंद आदि बच्चे रहे । प्रस्तुत किए गए चांद - सितारे बड़े ही मनमोहक थे। साथ ही बच्चे एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी। स्कूल की प्रधानाचार्या दीपमाला रस्तोगी ने बताया कि त्योहार किसी का भी हो उसे भाई चारे के साथ मनाना चाहिए। जिसको लेकर आज स्कूल में आज ईद-उल फितर का पर्व का कार्यक्रम आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में स्कूल के सभी बच्चों ने हिस्सा लिया है और उन्होंने एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन शुभी गुप्ता तथा अंशिका बाथम ने किया जिसमें मोहम्मद फ़ैज़, आकांक्षा मिश्रा, श्वेता अवस्थी, चारु अग्निहोत्री, मानसी रोहरा, सान्या रोहरा, कार्तिकी, आदि अध्यापक/अध्यापिका उपस्थित रहे।