- शाहजहाँपुर। डोरेमोन्स इंटर नेशनल स्कूल में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने फीता काटकर लोगो लांच किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल की 10 हजार रुपये की कैशबैक पॉलिसी का भी फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने स्कूल में प्रथम, द्वितीय, तृतीय श्रेणी में पास वैष्णवी यादव, अध्यानश कुशवाह, शिवांक मेहरोत्रा, वान्या अरोरा, वेदंश गुप्ता, शिवाय गुप्ता, ईवा मौर्या, सताक्षी रस्तोगी, वान्या अग्रवाल, सूर्य रस्तोगी, देवर्ष राज, आराध्या वर्मा, चिराग भारती, यशवर्धन राठौर, अथर्व भल्ला, उज्ज्वल राठौर, प्रत्यक्षा त्रिपाठी, दृष्टि सोनी, विधि पांडेय, अरनव रस्तोगी बच्चों को मेडल पहनाकर सम्मनित किया तथा परीक्षा फल वितरित किये।
इस दौरान कैविनेट मंत्री ने बच्चों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल के बच्चों ने अभिभावकों के पैर छूने की परंपरा को कायम रखा है। जिसे देखकर उनको बहुत खुशी हुई है उन्होंने कहा कि बड़ो के आशीर्वाद के लिए अभिभावकों के चरणों को स्पर्श करें न कि घुटनों को छुए। उन्होंने कहा कि भविष्य के आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर मन लगाकर पढ़ाई करें। लापरवाही बिल्कुल न बरते। लापरवाही सफलता के रास्ता का अभिशाप है। उन्होंने स्कूल स्टाफ से भी अनुरोध किया है कि अनुशासन के साथ स्कूल में शिक्षण कार्य कराए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें। उन्होंने कहा कि जब स्कूल का स्टाफ अनुशासित होगा तो बच्चे भी अनुशासित रहेंगे।कार्यक्रम का संचालन शुभी गुप्ता तथा फ़ैज़ खान में किया जिसमें अंशिका बाथम, आकांक्षा मिश्रा, सान्या रोहरा, चारु, रिया, इक़रा, मानसी रोहरा, शंकर लाल, आलोक राठौर, कीर्ति सक्सेना, अंकुर, दीपांशी, कंचन, कार्तिकी आदि लोगो का सहयोग रहा।