Type Here to Get Search Results !

फ्रीजर से निकल रहा गरम पानी


 राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हैंडपंप लगाने की मांग की--

  • अल्हागंज।  सावधान! तर करने के चक्कर में कही गला जल न जाय। जी हां, यहां शुद्ध ठंडा पानी नहीं बल्कि गर्म पानी यह फ्रीजर उड़ेलता है। बात कर रहे हैं अल्हागंज नगर पंचायत के कस्बें में लगे फ्रीजर की।


भीषण गर्मी व उमस के बीच हर कोई गला तर करने को बेताब है। खासकर कस्बें के बस स्टेशन के शुद्ध पेयजल को लेकर तरस जा रहे हैं। कस्बें लगे सभी फ्रीजर धीरे धीरे गर्म पानी निकाल रहे है। कस्बें की मैन मार्केट मार्ग पर वैसे भी अब हैंडपंप देखने को नहीं मिल रहे है। जो लगे भी है वो भी खराब पडे है। आने जाने बाली पब्लिक फ्रीजर देख गले को सींचना चाहता है। पर यह धोखा है। इसमें आ रहा धीरे धीरे पानी दोपहर मे खोलने लगता है। जिसे पब्लिक पीना भी चाहे पर पी न सके कस्बें में लगे फ्रीजर धोखा है। जिसमें केबल ठंठा शुद्ध पेयजल लिखा होता है केबल। इससे भी खराब पोजिशन सामुदायिक केंद्र की है। जहां न ही फ्रीजर है और न ही हैंडपंप ऐसे में आने बाले मरीजों को इस भीषण गर्मी में घर से ही पानी लेकर आना पड रहा है। वर्षों से खराब पडे नल की व्यवस्था करने बाला कोई नहीं कहते है प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का काम है। पर यह बात चेयरमैन, विधायक,सांसद व मंत्रियों को नजर नहीं आ रही है कहने को तो एक हैंडपंप जिला पंचायत सदस्य भी लगवा सकता है। पर यहां जिला पंचायत सदस्य भी कहने के लिए है समाज की समस्याएं इनको कौषो दूर दिख रही है। राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ के अध्यक्ष अमित वाजपेयी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रांगण में हैंडपंप लगवाने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C