--सराय काइयां चौकी से पुत्तुलाल चौराहे तक अतिक्रमण के कारण बड़े वाहनों का निकलना मुश्किल
- शाहजहांपुर। अनुबंधित बस ने युवक को कुचल दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।आरसी मिशन थाना क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी गाड़ीपुरा निवासी सूरज (22) माली का कार्य करते थे। शनिवार को दोपहर लगभग 12 बजे वह घर के बाहर सड़क पर खड़े थे। तभी शहर की ओर से आ रही बरेली डिपो की अनुबंधित बस ने सामने से टक्कर मार दी। बस का पहिया सूरज के सिर को कुचलता हुआ निकल गया। हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद लोग आक्रोशित हो उठे। उन्होंने बस चालक को नीचे उतार कर पिटाई लगा दी और जाम लगाने का प्रयास किया। सूचना पर आरसी मिशन थाने के अपर प्रभारी निरीक्षक अमित पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर आ गए। उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। निरीक्षक अमित पांडेय ने बताया कि चालक को मय बस के हिरासत में ले लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मामले में रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की जा रही है।
!!अतिक्रमण बना मौत का कारण!!
सराय काइयां पुलिस चौकी तिराहे से पुत्तुलाल चौराहे तक सड़क के दोनों ओर दुकानदारों एवं मकान स्वामियों ने अतिक्रमण कर रखा है। सभी दुकानदार अपना सामान दुकान के बाहर लगाते है। एवं सड़क किनारे बने मकान स्वामियों ने अपने चबूतरे सड़क तक निकाल कर अतिक्रमण कर रखा है। जिससे लोग बाहर आकर चबूतरे के नीचे खड़े हो जाते है जब बड़े वाहन गुजरते है तो उन्हें काफी समस्या होती है। जिससे हादसे होने का खतरा बना रहता है। सराय काइयां तिराहे पर हालत बहुत खराब है यहां पर अगर पुलिस पिकेट न लगाई जाए तो प्रतिदिन एक्सीडेंट की घटनाएं सामने आये। आज जहां अनुबंधित बस सूरज पर चढ़ गई वहां पर एक स्वीट हाउस एवं चाट पकौड़ी की दुकान है जो पूरी तरह से सड़क पर ही संचालित हो रही है। ग्राहकों के वाहन सड़क पर खड़े रहते है जिससे सड़क पर से वाहन बहुत मुश्किल से निकल पाते है।