- शाहजहांपुर। एंकर आदर्श दिव्यांग जनकल्याण संस्थान की प्रदेश अध्यक्ष मीनाक्षी अग्निवेश ने जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपते हुए मांग की कि मोहल्ला अब्दुल्लागंज के निवासीगण गंदगी भरे वातावरण में रहने को विवश हैं। यहाँ जगह-जगह कूड़े के ढेर जमा है, नालियों में पानी सड़ रहा है। जिसकी बजह से ब्रह्मकुमारी आश्रम आने जाने वाली महिलाओं को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
यहाँ पर कोई सफ़ाई कर्मचारी भी नहीं आता है। यदि किसी दिन कोई सफ़ाई कर्मचारी आता भी है तो सिर्फ खाना पूर्ति करके चला जाता है। यह सम्पूर्ण क्षेत्र गंदगी का ढेर बना हुआ है। मच्छरों का प्रकोप होने के कारण मलेरिया और डेंगू की बीमारियां पनप रही है। उन्होंने यह भी मांग की मोहल्ला अब्दुल्लागंज स्थित ब्रह्मकुमारी आश्रम आने जाने माली महिलाओ पर अराजकतत्व आये दिन गंदे गंदे कमेंट पास करते है जिसकी वजह से शाम ढलते ही महिलाओ का निकलना दूभर हो जाता है और अराजक तत्वों का जमावाडा लगने का मुख्य कारण रेलवे लाइन पर स्तिथ इरसाद अली का खोखा है जो शाम ढलते ही कच्ची दारू बेचना शुरू कर देता है। उन्होंने मांग की 112 डायल गाड़ी शाम को वहां खड़ी होनी चाहिए ताकि महिलाएं सुरक्षित महसूस कर सके। इस मौके पर विनीता, ब्रह्मकुमारी, चरिता ब्रह्मकुमारी मौजूद रही।