-3.30 मीटर चौडाई को 2.40 में बदल कर ठेकेदार रास्ते को कर रहे कम--
- अल्हागंज। क्षेत्र की ग्राम पंचायत जेरारहीमपुर के गांव रामपुर में नाली निर्माण व इंटरलॉकिंग कार्य हो रहा है। जिसमें पीला व पुरानी ईंट और कम मात्रा में सीमेंट का प्रयोग हो रहा है। जिससे नाली बनने से पहले ही उखड गयी साथ ही इंटरलॉकिंग की चौडाई को भी कम करने तथा घटिया निर्माण को देख शनिवार को ग्रामीण भड़क गए और ठेकेदार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए कार्य रुकवा दिया। तथा पत्र के माध्यम से उपजिलाधिकारी को शिकायत की।
जेरारहीमपुर ग्राम पंचायत के मजरा रामपुर ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को पत्र भेजकर नाली व इंटरलॉकिंग करा रहे ठेकेदार पर धांधली करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करते हुए काम को बंद करा दिया। आपको बता दे कि रामपुर गांव में नाली निर्माण व इंटरलॉकिंग कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने ठेकेदार के द्वारा नाली निर्माण में अव्वल ईंट की जगह पीला व पुरानी ईंट का प्रयोग तथा छह-एक की जगह दस-एक का सीमेंट-बालू का मिश्रण प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा। शनिवार की सुबह ग्रामीण एकत्रित हो गए और नारेबाजी करते हुए कार्य रुकवा दिया। और उपजिलाधिकारी जलालाबाद को पत्र भेजकर निर्माण की जांच कराने की मांग की। गांव निवासी रामौतार, रामनिवास, कल्लू, प्रदीप, सत्यप्रकाश, विजय प्रकाश ,कल्याण ,राज वहादुर, कर्णवीर, सर्वेश रामनिवास, हरपाल, नन्हकू ,छविराम, राजपाल ,रामप्रताप ,जगदीप, राजीव, ऋषिपाल, सौरभ, नरेश, जयपाल आदि ने बताया कि ठेकेदार द्वारा जो नाली निर्माण सुबह से शाम तक होती वह रात मे उखड जाती उसमे दस -एक का मिश्रण प्रयोग हो रहा है पुरानी ईटे लगाई जा रही है। साथ ही पहले ही गली की चौडाई चार मीटर थी ठेकेदार मौके पर डाई मीटर तैयार कर रहे जिसकी वजह से रास्ता पतला हो जाऐगा। निकलने में परेशानी होगी। ठेकेदार से कहा भी गया कि जितना पहले था उतना ही बनाओ लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिस कारण सभी ग्रामीण एकत्र होकर आज विरोध जताया गया। ग्रामीणों ने एसडीएम से मौके पर जांच कराकर की जा रही धाधली को रौककर कार्यवाही करने की मांग की है।