- शाहजहाँपुर। नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत युवाओं की सहभागिता हेतु नेहरू युवा केन्द्र द्वारा गन्ना किसान प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित स्पेयरहेड टीम प्रशिक्षण के समापन दिवस पर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक एस. आनंद., विशिष्ट अतिथि डॉ. पी.के कपिल व समस्त अतिथियों ने सर्वप्रथम माँ गंगा व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि यदि गंगा सहित अन्य नदियों को बचाना है। तो आज की पीढ़ी को उनके साथ भावनात्मक जुड़ाव अपने अंदर पैदा करना होगा।
हम गंगा को मां कहते हैं, माँ का मातृत्व हमें शक्ति देता है। इसलिए जब माँ कष्ट में होगी तो पुत्र को पीड़ा अवश्य होगी। हमारे पूर्वजों ने हमें इसको शुद्ध रूप में सौपा है। आज वही रिश्ता नदियों के साथ बनाना होगा तभी ये बच सकेंगी। विशिष्ट अतिथि उप निदेशक उत्तर प्रदेश गन्ना प्रशिक्षण संस्थान डॉ. पी.के. कपिल ने कहा कि ये शुभ संकेत है कि आज गंगा सहित अन्य नदियों को बचाने व पर्यावरण संरक्षण हेतु युवा पीढ़ी जाग्रत हो रही है। गंगा समग्र ब्रज प्रान्त के प्रान्तीय कोषाध्यक्ष राकेश कुमार पांडेय ने कहा गांवों के तालाबों को पुनर्जीवित करके हम जहां जल स्तर को बनाये रख सकते हैं। उसके साथ ही पशु-पक्षियों के पानी पीने की व्यवस्था के साथ जैव विविधता भी संरक्षित कर सकते हैं। इसके लिए हमें और तीव्र गति से जनजागरण करना होगा। कार्यक्रम संयोजक व जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे) विनय कुमार सक्सेना द्वारा प्रशिक्षण की भूमिका के साथ उद्देश्य व उपयोगिता पर विस्तृत प्रकाश डाला और कहा कि सभी प्रतिभागी प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान से अन्य लोगों को भी जागरूक करें। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी 50 प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक, विशिष्ट अतिथि डॉ. पी.के. कपिल उप-निदेशक, प्रशिक्षक व वक्तागणों को आयोजकगणों द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट किया। बरेली प्रशिक्षक देवेंद्र गंगवार जी ने 7 दिवसीय प्रशिक्षण का संक्षिप्त परिचय देते हुए सभी पधारे हुए अतिथियों व अन्य सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। प्रशिक्षण में व्यवस्था बनाने में विशेष सहयोग के लिये रवि, निर्दोश, सोनवीर, अनामिका, बुद्धप्रिय, पवन, आंशी, शबनम, अंगराज आदि को सम्मानित किया गया।